Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

डालमिया भारत ने महाराष्‍ट्र के मुरली प्‍लांट में 2.9 मिलियन टन सीमेंट की क्षमता जोड़ी 

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत में सीमेंट की अग्रणी सीमेंट कंपनी तथा डालमिया भारत लिमिटेड की अनुषंगी, डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड (डीसीबीएल) ने महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर जिले में अपने मुरली प्‍लांट पर वाणिज्यिक उत्‍पादन शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ कंपनी की कुल संस्थापित सीमेंट उत्पादन क्षमता में 2.9 मिलियन टन‍ की वृद्धि हुई है और अब कंपनी की कुल स्‍थापित सीमेंट क्षमता 35.9 मिलियन टन हो गई है। कंपनी ने  410 करोड़ में इस कारखाने का अधिग्रहण किया है। इसके अलावा कंपनी ने पुनरुद्धार, आधुनिकीकरण, विस्तार और वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम्स, सोलर पॉवर, ग्रीन फ्यूल्स सिस्टम्स एवं उन्नत गुणवत्ता की निगरानी के लिए रोबोटिक लैब्स जैसे हरित विनिर्माण उपकरण संस्थापित करने के लिए ₹ 929 करोड़ निवेश करने का फैसला किया है। कुल ₹ 1339 करोड़ में से लगभग ₹ 900 करोड़ खर्च/सुपुर्द किया जा चुका है। दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) प्रक्रिया के तहत अधिग्रहण से 15 महीने के रिकॉर्ड टाइम में इस कारखाने का पुनरुद्धार किया गया है। 

       इससे पहलेडालमिया भारत ने साल 2031 तक देशभर में अपनी स्‍थापित सीमेंट क्षमता को बढ़ाकर 110-130 मिलियन टन प्रतिवर्ष करने के लिये वृद्धि और निवेश की अपनी लंबी अवधि की रणनीति का खुलासा किया था। वृद्धि की इस रणनीति पर ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक अवसरों के मेल के माध्‍यम से काम हो रहा है और ज्‍यादा सुनियोजित तथा कम खर्चीले ऑर्गेनिक मार्ग पर जोर दिया जा रहा है। कंपनी की वृद्धि एवं विस्‍तार योजनाओं के बारे में डालमिया भारत लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर श्री पुनीत डालमिया ने कहा, “हमने इस साल की शुरूआत देशभर में अपनी वृद्धि की रणनीति के अनुरूप की है। खासकर पश्चिमी बाजार में हमने एक प्रगतिशील और स्‍थायित्‍वपूर्ण परितंत्र बनाकर बतौर एक कॉर्पोरेट लीडरगंभीरता से जिम्‍मेदारी लेना जारी रखा है। इसके आगेऔर महाराष्‍ट्र जैसे महान राज्‍य के साथ भागीदारी मेंहम व्‍यवसायसमाज और स्‍थायित्‍व से जुड़े अपने महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍यों पर केन्द्रित होंगे।”

     अपनी बिजनेस फिलोसॉफी क्‍लीन एंड ग्रीन इज़ प्रॉफिटेबल एंड सस्‍टेनेबल’ के अनुसार डालमिया भारत ने पिछले एक दशक में अपने कार्बन फुटप्रिंट को 22 प्रतिशत तक कम किया है और अपने फायदे को तीन गुना बढ़ाया है। आज इस कंपनी का कार्बन फुटप्रिंट विश्‍व के सबसे कम में से एक है और यह 2040 तक कार्बन निगेटिव बनने के लिये प्रतिबद्ध है। मुरली प्‍लांट के वाणिज्‍यीकरण की शुरूआत पर चर्चा करते हुएडीसीबीएल के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर श्री हकीमुद्दीन अली ने कहा, “हम राज्‍य सरकार और चंद्रपुर के लोगों के निरंतर सहयोग के लिये उनके आभारी हैंजिससे हम इस प्‍लांट में परिचालन बहाल कर सके हैं। क्षमता में इस बढ़त से हम भारत के सबसे बड़े सीमेंट बाजार महाराष्‍ट्र की बढ़ती मांग पूरी करने के लिये उत्‍पादन कर सकेंगेखासकर विदर्भमराठवाड़ा और खानदेश क्षेत्रों के लिये। यह प्रगति स्‍थायित्‍वपूर्ण वृद्धि और उत्‍पादन बढ़ाने के लिये डालमिया भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है और इससे क्षेत्र में रोजगार के मौके भी बनेंगे। अतिरिक्‍त क्षमता से सुनिश्चित होगा कि कंपनी देशभर में सीमेंट की बढ़ती मांग पूरी करने के लिये एक व्‍यापक उत्‍पाद श्रृंखला की पेशकश करे।

 

डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड के विषय में 

डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड (डीसीबीएल), डालमिया भारत लिमिटेड (बीएसई कोड 542216 (एनएसई सिंबल  : DALBHARAT और एमएसई में लिस्टेड) की सहायक कंपनी है और सीमेंट निर्माण के क्षेत्र में एक दिग्गज खिलाड़ी है। 1939 से यह कंपनी अस्तित्व में है। डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड दुनिया भर में सीमेंट का निर्माण करने वाले कंपनियों में सबसे कम कार्बन फुटप्रिंट होने का दावा करती है। यह पहली सीमेट कंपनी है, जो RE100, EP100 और EV100 को समर्पित है (पहली ट्रिपल जॉइनर)। कंपनी ने एक मिश्रित नजरिया अपना कर क्‍लीन एनर्जी ट्रांजिशन में वास्‍तव में बिजनेस में लीडरशिप पोजीशन हासिल की है। अपनी बढ़ती क्षमता के साथ, जो इस समय 35.9 मिलियन टन है, डालमिया सीमेंट स्थापित क्षमता के हिसाब से भारत का चौथा सबसे बड़ा सीमेंट निर्माता समूह है। दस राज्यों और 14 निर्माण इकाइयों में कंपनी सुपर स्पेश्यलिटी सीमेंट में अपनी कैटिगरी में लीडर है। इस सीमेंट का उपयोग तेल के कुंओं, रेलवे की पटरियों और हवाई पट्ट्टी को बनाने में किया जाता है। यह देश में पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट (पीएससी) का सबसे बड़ा निर्माता है। हमें http://www.dalmiacement.com.पर जाएं।

संबंधित पोस्ट

शहर में सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का 14 केन्द्रों पर टीकाकरण शुरू

Aman Samachar

साल के पहले बड़े अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन शो के रूप में, SATTE 2024 भारतीय व वैश्विक पर्यटन में आएगा सुधार

Aman Samachar

प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस ने गारंटीड रिटर्न के साथ लांच किया प्रामेरिका लाइफ रॉकसालिड फ्यूचर

Aman Samachar

वॉकहार्ट अस्पताल मुंबई सेंट्रल मे 3 महिनें दर्द से जुझ रही बॉक्सर मेघना काटे को मिली पीडा से मुक्ती

Aman Samachar

कंपनी में लगी आग से सात गाले जलकर ख़ाक ,बड़ा हादसा टला 

Aman Samachar

ठाणे में ट्रैफिक जाम की समस्या सुलझाने के लिए दापचारी में पार्किंग – एकनाथ शिंदे 

Aman Samachar
error: Content is protected !!