Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्यब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

निर्देशक नवजोत पोद्दार ने की प्यार होई ना दोबारा की शूटिंग पूर्ण

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के नवचर्चित फ़िल्म निर्देशक नवजोत पोद्दार अपने करियर की दूसरी फ़िल्म प्यार होई ना दोबारा की शूटिंग पूरी कर चुकें हैं।जबकि,जल्दी ही अगली फिल्म की तैयारी में भी जुट चुकें हैं।आपको ज्ञात होगा कि इनकी पहली भोजपुरी फ़िल्म बहु दर्शकों को काफी पसंद आई और इस फ़िल्म से नाम व पहचान मिली।जिसके बाद से नवजोत लगातार फ़िल्म निर्देशन में व्यस्त हैं और एक के बाद एक फिल्में कर ही रहें हैं।
           प्यार होई ना दोबारा फ़िल्म में दीपक दिलदार,प्रियंका पंडित,देव सिंह,विनय राणा,रूपेश मिश्रा,माही सिंह राजपूत,उदय भगत,जेपी सिंह व अन्य कलाकारों का अभिमय देखने को मिलेगा।वहीं इस फ़िल्म के निर्माता बजरंगी कुमार बागी हैं।जिन्होंने इससे पूर्व बहु फ़िल्म का भी निर्माण किया था। निर्देशक नवजोत पोद्दार ने बताया कि प्यार होई ना दोबारा पूर्णतः मनोरंजक व पारिवारिक फ़िल्म हैं।जिसमें भरपूर एक्शन,कॉमेडी,रोमांस व फैमिली ड्रामा का मज़ा दर्शकों को मिलेगा।
         उन्होंने दर्शकों से अपील भी कि की जिस प्रकार बहु फ़िल्म को दर्शकों ने पसंद किया।ठीक उसी प्रकार इस फ़िल्म को भी प्यार दुलार और आशीर्वाद दें।जिससे लगातार फ़िल्म निर्माण की प्रेरणा मिलें।भविष्य में निर्देशक नवजोत पोद्दार भोजपुरी में अलग हटके फ़िल्म करने की योजना बनायें हैं।जिससे भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में इनकी पहचान एक अलग व सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में हो।फ़िल्म की शूटिंग पूर्ण के बाद जल्दी ही पोस्ट प्रोडक्शन भी समाप्त कर लिया जाएगा और उम्मीद हैं दर्शकों को इसी साल कुछ माह उपरांत फ़िल्म देखनें को मिलें।

संबंधित पोस्ट

पुलिस कर्मियों को एन 95 मास्क व सेनेटायजर भेंट कर मनाया जन्मदिन

Aman Samachar

टॉर्क फार्मा ने “टॉर्क क्वाच एंटी लाइस क्रीम वॉश” के तहत अपना नवीनतम उत्पाद पेश किया

Aman Samachar

सिम्फनी लिमिटेड ने एक चाय के खर्चे में पूरे एक दिन की कूलिंग कैंपेन किया शुरू 

Aman Samachar

कोरोना प्रभावित अवधि व लाकडाउन में नवी मुंबई शहर का वायु प्रदुषण घटा ,आकाश हुआ साफ़ 

Aman Samachar

एसजेवीएन ने 66 मेगावाट की धौलासिद्ध परियोजना के अनुबंध समझौते पर किए हस्ताक्षर 

Aman Samachar

कोगोपोर्ट ने ऋषिकेश कुलकर्णी को भारत के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में किया पदोन्नत

Aman Samachar
error: Content is protected !!