ठाणे [ युनिस खान ] मुंब्रा शील फाटा में इत्तेहाद बिल्डकॉन ने 21 मंजिल के टावर निर्माण करने की घोषणा करते हुए एस के वैली प्रोजेक्ट लांच किया है। इसमें 450 हजार से अधिक फ़्लैट बनाने की योजना है। जिसमें ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार वन बीएचके व टू बीएचके फ़्लैट उपलब्ध कराया जा रहा है। बिल्डर शब्बीर खान और अजीम शेख ने बताया कि नवी मुंबई अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से इस इलाके का महत्व अधिक बढ़ रहा है।
मुंबई में घरों की कीमत बढ़ने से मुंब्रा शील इलाके में खुद का आशियाना बनाना लोगों की पहली पसंद बन गया है। इत्तेहाद बिल्डकॉन का एस के वैली प्रोजेक्ट ओल्ड मुंबई पुणे मार्ग पर शीलफाटा में स्थित होने के कारण यहाँ से चारों ओर की कनेक्टिविटी है। यह ठाणे मुंब्रा , कल्याण डोंबिवली , नवी मुंबई , पनवेल के मध्य स्थित होने से लोगों की पहली पसंद का ठिकाना बन रहा है। एस के वैली में सभी आधुनिक सुख सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस प्रोजेक्ट की लांचिंग मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता व ठाणे जिला मध्यवर्ती बैंक के पूर्व अध्यक्ष आर सी पाटील व अरुण कुमार पाटील की विशेष उपस्थिति में किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद डा श्रीकांत शिंदे , भिवंडी से विधायक रईस शेख ,आर पी त्रिपाठी , मनपा में राकांपा गटनेता नजीब मुल्ला , विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान ,राकांपा नेता सैयद अली अशरफ , मुंब्रा कलवा राकांपा अध्यक्ष शमीम खान , आदिल आजमी , राजू अंसारी , नगर सेवक जफ़र नोमानी , सिराज डोंगरे , पुलिस उपायुक्त अमित काले ,पुलिस अधिकारी अरुण क्षीरसागर ,संजय धुमाल समेत विविध क्षेत्रों के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सिरकत की। बिल्डर खान ने मुंब्रा शील इलाके में कई रिहायशी इमारतों का निर्माण कराया है इस प्रोजेक्ट में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। मुंब्रा शील मार्ग के चौडीकरण व नए फ्लाईओवर आने से लोग इस इलाके में अपना आशियाना बनाने के लिए आकर्षित हो रहे है। बिल्डर का कहना है कि एस के वैली ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है। इस क्षेत्र के विकास से वर्षो से कहा जा रहा है की मुंब्रा बदल रहा है। अब नए प्रोजेक्ट आने से सचमुच मुंब्रा शील पूरा क्षेत्र बदल रहा है।