Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

पीएनबी ने महिला केंद्रित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की शुरूआत कर मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने दिल्ली में अपने प्रधान कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया और महिला केंद्रित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों का शुभारंभ किया। बैंक ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं को सम्मानित किया और समारोह में महिला कर्मचारियों के एक विशाल समूह को प्रेरित करते हुए समाज में अपना मजबूत स्थान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

          इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ साधना शंकर- प्रधान आयकर महानिदेशक (नई दिल्ली), श्री अतुल कुमार गोयल-प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी,पीएनबी, श्री कल्याण कुमार कार्यपालक निदेशक, पीएनबी और श्री सुनील सोनी- मुख्य महाप्रबंधक, पीएनबी के साथ पीएनबी प्रेरणा की  अध्यक्षा श्रीमती पूनम गोयल और उपाध्यक्षाएं श्रीमती संगीता कुमार , श्रीमती अंजना दुबे और श्रीमती साधना कुमारी तथा पीएनबी प्रेरणा के अन्य वरिष्ठ सदस्य और बैंक की महिला अधिकारी उपस्थित रही।

        समारोह के अवसर पर, पीएनबी ने चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के सहयोग से महिला-केन्द्रित  स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य भारतीय महिलाओं को एक समर्पित और व्यापक पॉलिसी प्रदान करना है जो विभिन्न आकस्मिक स्वास्थ्य स्थितियों के विरद्ध उनके भविष्य को सुरक्षित करता है।इसके अतिरिक्त, आज पीएनबी ने महिलाओं को समर्पित 9000 से अधिक पीएनबी पावर सेविंग्स खाते खोले जो उन्हें कई लाभ और रियायतें प्रदान करते हैं।इस विशेष अवसर पर श्री अतुल कुमार गोयल ने पीएनबी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ डॉ साधना शंकर की पुस्तक ‘आरोहण’ का विमोचन किया।

             उनकी पुस्तक तेईसवीं सदी की पृथ्वी की एक महिला की चेतना पर विज्ञान कथा है जो दूर भविष्य में एक अलग ग्रह पर रहने वाली है।महिला बैंकरों के अपरिहार्य योगदान को स्वीकार करते हुए, डॉ साधना शंकर ने कहा, “हाल ही में विश्व आर्थिक मंच की एक रिपोर्ट ने चेतावनी दी थी कि COVID-19 महामारी के प्रभाव ने वैश्विक लिंग अंतर को लगभग 99 वर्ष से बढ़ाकर 135 वर्ष कर दिया है। इस  महामारी में महिलाओं को आर्थिक बाधाओं, राजनीतिक भागीदारी में गिरावट और कार्यस्थल की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसलिए, हमें इस मुद्दे को हल करने के लिए त्वरित रणनीतियां  और नीतियां बनाने  की आवश्यकता है।

           समारोह को संबोधित करते हुए, पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल ने कहा, “महिलाएं पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों मोर्चों पर किले को मजबूती से पकड़े हुए कई क्षमताओं में अनेक भूमिकाएँ निभाती हैं। वे देश के आर्थिक विकास में समान भागीदार हैं और परिवार की मूल्यवान संपत्ति हैं। इसलिए, आइए हम ‘#ब्रेक द बायस’ विषय का पूरा समर्थन करें और पूर्वाग्रह, रूढ़ियों और भेदभाव से मुक्त दुनिया को सुदृढ़ करें।”

          पीएनबी के ईडी श्री कल्याण कुमार ने कहा, “भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में, हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बहुत धूमधाम और जोश के साथ मनाते हैं। लेकिन, हम केवल तभी पूर्वाग्रह को तोड़ सकते हैं जब हमारे साथ और परिवार के भीतर बदलाव शुरू करेंगे।”

सीएसआर गतिविधियां:

महिला सशक्तिकरण के लिए पीएनबी की चल रही प्रतिबद्धताओं के तहत, बैंक ने महिला दिवस पर विभिन्न सीएसआर गतिविधियों की शुरुआत की। बैंक ने मुकुल फाउंडेशन को सिलाई मशीन, पेडल अगरबत्ती बनाने और कप बनाने की मशीन प्रदान करते हुए , महिलाओं को आजीविका के लिए समर्थन और आत्मनिर्भरता और उद्यमिता को बढ़ावा दिया। इसके अलावा, बैंक ने एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल (दिल्ली)

संबंधित पोस्ट

मैजिकब्रिक्स प्रॉपइंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार संपत्ति के मूल्यों में बढ़ोतरी देखने को मिली

Aman Samachar

पीएनबी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार प्राप्त

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को पीआईएमएस प्रमाणन मिला 

Aman Samachar

ठाणे जिले में ई-श्रम पोर्टल पर 62,000 असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 6 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का शुभारंभ कर देश को गहन वित्तीय समावेशन से जोड़ा

Aman Samachar

जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकालकर सामाजिक न्याय मंत्री मुंडे का भाजपा महिला मोर्चा ने माँगा इस्तीफा

Aman Samachar
error: Content is protected !!