Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

पीएनबी ने 128 वां स्थापना दिवस पर कार्डलेस नकद निकासी, वर्चुअल डेबिट कार्ड व कई अन्य की शुरुआत की

 मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] अपनी राष्ट्र सेवा की 127 वर्षों की शानदार विरासत के सम्मान में पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने सुरक्षित बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए अपने मोबाइल एप पीएनबी वन पर कार्डलेस नकद निकासी और वर्चुअल डेबिट कार्ड के साथ कुछ अन्य डिजिटल सेवाओं की शुरुआत का एलान किया।                                 इन नयी सेवाओं की शुरुआत पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल ने बैंक के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में कार्यपालक निदेशकों श्री विजय दुबे, श्री स्वरूप कुमार साहा, श्री कल्याण कुमार व बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी विजय कुमार त्यागी, मुख्य महाप्रबंधकों (सीजीएम), वरिष्ठ अधिकारियों व अन्य बैंक कर्मियों की उपस्थिति में की। ग्राहकों, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों को चुनौतीपूर्ण समय में उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए श्री अतुल कुमार गोयल ने आगे कहा ` वित्तीय क्षेत्र के सुधार के मजबूत रास्ते पर होने के साथ ही पीएनबी भी मजबूत वृद्धि का साक्षी बन रहा है। इसी के साथ पीएनबी डिजिटल परिवर्तन के प्रति अपने संकल्प को पुर्नपरिभाषित करते हुए कई तरह की अभिनव पेशकश कर रहा है। हम अपने नए उद्देश्य वाक्य वन टीम वन ड्रीम को अंगीकृत करते हुए अपने प्रदर्शन में सतत सुधार का वचन देते हैं। कर्मियों को अपनी पूंजी, ग्राहक केंद्रित सोच, ऋण वितरण पर मजबूत फोकस जैसे बंदुओं पर नए सिरे से जोर देना हमारे सतत वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा”।

इस आयोजन के दौरान पीएनबी ने पेंशनर्स के लिए इंस्टा पर्सनल लोन, पीएनबी वन एप पर एप्लीकेश सपोर्टेड बाय ब्लाक्ड अमाउंट (एएसबीए) सुविधा, कर्मचारियों के लिए पीएनबी 360 सूचना पोर्टल, ट्रेड फायनेंस रिडिफाइन्ड पोर्टल और भारत बिल पे के जरिए लोन ईएमआई के कलेक्शन जैसी कई डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की गयी।

बैंक ने अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों जैसे कैंट आरओ सिस्टम के एमडी श्री महेश गुप्ता, केसीसी बिल्डकान के एमडी श्री शिवराज कुंडू, फिलाटेक्स इंडिया के चेयरमैन एवं एमडी मधुसूदन भागेरिया के साथ पीएनबी परिवार के टाप परफार्मरों को भी सम्मानित किया

सीएसआर पहलविद्यांजलि:

सरकारी स्कूलों मे गुणवत्ता परक शिक्षा को मजबूत करने पर केंद्रित अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत पीएनबी ने राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय मटियाला (दिल्ली) और राजकीय को-एड एसएस स्कूल द्वारिका (दिल्ली) को स्कूलों के लिए जरुरी सामानों का वितरण किया। यह पहल आजादी के अमृत महोत्सव में भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान विद्यांजलि के तहत की गयी जिसका उद्देश्य समुदायों, सीएसआर व निजी क्षेत्र के सहयोग से स्कूलों को मजबूत बनाना है।कार्यपालक निदेशक श्री विजय दुबे ने स्वागत भाषण दिया जबकि धन्यवाद प्रस्ताव कार्यपालक निदेशक श्री कल्याण कुमार ने प्रस्तुत किया।

पीएनबी ने अपनी डिजिटल उत्पादों का विस्तार किया:

 पेंशनर्स के लिए इंस्टा पर्सनल लोन: पेंशन पर आश्रित ग्राहक  अब पीएनबी की 24×7  इंस्टा पर्सनल लोन डिजिटल सेवा के जरिए बिना किसी दिक्कत के कभी भी कहीं भी 8 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकेंगे और शाखा तक आने का अपना समय व यात्रा से बच सकेंगे।

भारत बिल पे सिस्टम (बीबीपीएसके जरिए लोन ईएमआई का कलेक्शन: ग्राहक अब अपने पीएनबी बैंक लोन की ईएमआई किसी भी बैंक अकाउंट से बीबीपीएस फंक्शन युक्त इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से सीधे चुका सकेंगे। ग्राहकों को बैंक की कारपोरेट वेबसाइट पर इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड व किसी बैंक के यूपीआई से पीएनबी के लोन अकाउंट की ईएमआई चुकाने का विकल्प दिया गया है।

ट्रेड फायनेंस रिडिफाइन्ड पोर्टल:  यह एक एडवांस्ड प्लेटफार्म है जो ग्राहकों को आनलाइन ट्रेड ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है। यह प्लेटफार्म ट्रांजैक्शन के त्वरित सब्मिशन के लिए यूजर फ्रैंडली इंटरफेस उपलब्ध कराने के साथ, देय तिथियों को दर्शाता हुआ कैलेंडर, डैशबोर्ड के रियल टाइम आनस्क्रीन डिस्प्ले के साथ कुछ अन्य फीचर्स आफर करता है।

संबंधित पोस्ट

 लाकर में आभूषण रखने जा रहे व्यक्ति के हाथ से थैली झटककर चोर फरार

Aman Samachar

महिलाओं को लेकर बाबा रामदेव की जबान फिसली , दिया आपत्तिजनक बयान

Aman Samachar

एटीसी सीएसआर फाउंडेशन इंडिया ने कनेक्टिविटी के जरिये जिन्‍दगी को बेहतर बनाने के लिये अपनी 200वीं डिजिटल  कम्‍युनिटी किया लॉन्‍च

Aman Samachar

भाजपा उद्योग अघाड़ी के नेत्र चिकित्सा शिविर का लोगों ने लिया लाभ 

Aman Samachar

महिला दिवस पर अर्बन रेस्ट रूम शुरू करने की मांग को लेकर भाजपा महिला आघाडी ने मनपा मुख्यालय में किया आन्दोलन

Aman Samachar

नाले में कार गिरने से चार लोग मामूली घायल

Aman Samachar
error: Content is protected !!