Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

छत्तीसगढ़ी फिल्म रोमियो राजा का करमा गीत एवीएम गाना पर किया गया रिलीज

रायपुर (छत्तीसगढ़) [ अमन न्यूज नेटवर्क ] एवी सिने विस्टा व आर जे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म रोमियो राजा का करमा वीडियो गीत बेनी के गजरा यूट्यूब चैनल एवीएम गाना पर रिलीज किया गया।जो कर्णप्रिय मधुर हैं,वहीं वीडियो भी आकर्षक हैं। गाने पर व्यूज लगातार बढ़ रहें हैं और दर्शक गाने को पसंद भी कर रहें हैं।निर्माता अनिल प्रिया चौहान ने बताया कि गीत के रिलीज के साथ ही फिल्म का ट्रैलर भी सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा हैं। वहीं फिल्म जून में सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।
           जिस प्रकार से यूट्यूब पर लगातार व्यूज बढ़ रहें हैं।उम्मीद की जा रही हैं कि यह जबरदस्त हिट होगी और यूट्यूब पर यह गाना धूम मचाएगी।गाने का फिल्मांकन बहुत ही सुंदर हैं और संगीत के साथ गायन भी अतिउत्तम हैं। प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म पूर्णतः पारिवारिक व मनोरंजक हैं।फ़िल्म की पूरी शूटिंग रायपुर छत्तीसगढ़ के विभिन्न लॉकेशन पर की गई हैं।जिसमें छत्तीसगढ़ के खूबसूरत व मनोरम स्थलों को फिल्माया गया हैं।
              इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ी पलायन को भी दर्शाया गया हैं।अर्थात फ़िल्म में मनोरंजन के साथ ही सामाजिक मुद्दा व संदेश भी हैं।इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत से देवेंद्र जांगड़े,प्रियंका परमार,अर्चना टंडन,अनिल शर्मा, क्रांति दीक्षित,कॉमेडियन बोचकु, सलीम अंसारी,किशोरमंडल, संतोष साहू,नीरज उईके, जयंती मनहर, लता राही व अन्य ने अभिनय किया हैं।
           फ़िल्म के गानों को कोरियोग्राफर निशान्त उपाध्याय,नंदु तांडी ने बहुत खूबसूरती से सजाया हैं। इस फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर लक्ष्मण यादव हैं।जिन्होंने  निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े की परिकल्पना को बहुत बारिकी से परदे में उतारा हैं।इस फ़िल्म के एडीटर सुजीत सिंह, राहुल सिंह हैं।फ़िल्म में बैकग्राउण्ड म्यूजिक जितेंद्रीयम देवांगन का हैं और ताम्बी अन्ना के कमाल का एक्शन डिजाईन किया हैं।जबकि,फिल्म के निर्माता अनिल प्रिया चौहान,निर्देशक देवेंद्र जांगड़े,एसोसिएट प्रोड्यूसर प्रिया चौहान,लेखक देवेंद्र जांगड़े, संगीतकार सूरज महानंद, गीतकार देवेन्द्र जांगड़े व गायक अनुराग शर्मा,पीआरओ युधिष्ठिर महतो हैं।

संबंधित पोस्ट

भिवंडी में मोटर सायकिल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार 

Aman Samachar

एनईएमएल के लिए क्लीयरिंग बैंक बनने के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एनईएमएल के साथ किया एमओयू साइन

Aman Samachar

म्हाडा सोसायटियों के लीज रेंट की समस्या के मुद्दे पर गृहनिर्माण मंत्री से मिलने का निर्णय 

Aman Samachar

यूनियन बैंक ने साइबर सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र ,आईटी व पश्चिम बंगाल सरकार के साथ किया समझौता

Aman Samachar

सुशील गुप्ता निर्देशित वेब फ़िल्म द किलर की शूटिंग हुई पूरी, बहुत जल्द होगी रिलीज

Aman Samachar

ग्रीनप्लाई आंतरिक स्‍थानों के लिए सुरक्षित व स्‍वस्‍थ मटेरियल पर जागरूकता के नए-नए तरीकों का इस्‍तेमाल

Aman Samachar
error: Content is protected !!