Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मुंब्रा कौसा में बंद सीसीटीवी कैमरों को मरम्मत की मांग को लेकर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने किया अनोखा आन्दोलन

ठाणे [ युनिस खान ] मुंब्रा कौसा में लगे सीसीटीवी बंद को होने के मूद्दे को लेकर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से अनोखा आन्दोलन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया है। शहर की सुरक्षा व असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश से सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं जो मात्र शो पीस बनकर रह गए हैं। राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस अध्यक्ष व नगर सेवक अशरफ पठान शानू ने लाखों रूपये खर्च कर मनपा ने सीसीटीवी व वाईफाई लगाया है जिनके बंद होने से उसका कोई लाभ नहीं है।

                     नगर सेवक पठन ने कहा बंद सीसीटीवी कैमरों पर फलक लगाकर अनोखा आन्दोलन किया है। नगर सेवक पठान ने बंद सीसीटीवी कैमरे पर फलक लगा दिया कि घबराने की जरुरत नहीं ,कैमरे बंद हैं। उन्होंने  कि प्रशासन का घ्यान आकृष्ट कराने के लिए हमें आन्दोलन कर पड रहा है। ठाणे शहर की क़ानून व सुव्यवस्था बनाये रखने व आसामाजिक गतिविधियों पर तीसरी नजर रखने के लिए मनपा ने  प्रभाग सुधार निधि से 1200 , वाईफाई योजना से 100 कुल 1300 सीसीटीवी कैमरे लगाया है।  तीन से चार सौ सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की योजना है।  लूटपाट व चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस की मदद के लिए मनपा शहर के विविध इलाकों के चौराहों ,सार्वजानिक स्थानों आदि प्रमुख स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाया है। उन्होंने कहा कि मनपा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस की सहायता के लिए   सीसीटीवी लगाया   है। ठाणे शहर में 50 फीसदी व मुंब्रा – दिवा में सौ फीसदी सीसीटीवी कैमरे बंद है। मनपा विद्युत् विभाग से संपर्क करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिसके चलते गृहनिर्माण मंत्री   डा जितेन्द्र आव्हाड  व शहर जिला राकांपा अध्यक्ष आनंद परांजपे के मार्ग दर्शन में आन्दोलन किया है। उन्होंने कहा है कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के सहारे राबोडी हत्या मामले का पर्दाफास हुआ है। सीसीटीवी बंद रहता तो आरोपियों का पता लगाना मुश्किल हो सकता है। नगर सेवक पठान ने चेतावनी दी है कि आठ दोनों न बंद सीसीटीवी कैमरों   की मरम्मत नहीं कराया तो बंद कैमरे निकालकर मनपा विद्युत् विभाग में ले जाकर फोड़ेंगे।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

निवासी सोसायटी में रहने वाले नागरिकों को मनपा व राज्य सरकार से मुफ्त वैक्सीन की मांग

Aman Samachar

ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर राज्य में जुलूस की अनुमति देने की सरकार से मांग

Aman Samachar

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने क्यूआईपी मार्ग से 2,000 करोड़ रुपये इक्विटी पूंजी और 10 वर्षीय बांड जारी करके 500 करोड़ रुपये की टियर-II पूंजी जुटाई

Aman Samachar

खाडीपार पुल पर अवैध वाहन पार्किंग से वाहन चालक झेल रहे परेशानी

Aman Samachar

ठाणे मनपा ने चालु वित्त वर्ष में 4 टन प्लास्टिक जब्त वसूले सवा बारह लाख रूपये दंड 

Aman Samachar

बिजली दर वृद्धि के खिलाफ भाजपा ने महावितरण कार्यालय के सामने आन्दोलन कर बिजली बिल की होली जलाया 

Aman Samachar
error: Content is protected !!