Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने आन्दोलन कर पीएम कार्यालय को भेजी अंतिम संस्कार की सामग्री

ठाणे [ युनिस खान ] देश में तेजी से मंहगाई बढ़ रही है और अच्छे दिन की भाषा बोलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे रोकने उपाय नहीं कर रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार पर महंगाई के चलते गरीब , माध्यम आय वर्ग के नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार पर मंहगाई रोकने में विफल होने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहनिर्माण मंत्री डा जितेंद्र आव्हाड और शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री कार्यालय को अंतिम संस्कार की सामग्री भेजा है।
            राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से यह अनोखा आंदोलन ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अंतिम संस्कार की सामग्री सामने रखकर आन्दोलन किया गया। राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के ठाणे शहर अध्यक्ष विक्रम खामकर के नेतृत्व में उए आन्दोलन में कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है। आंदोलन की जगह कार्यकर्ताओं ने लकड़ी, गमले, फूल, कुमकुम-अबीर, चटाई आदि अंतिम संस्कार की सामग्री रखकर आन्दोलन किया।  इन सभी सामग्रियों को एक बोरी में पैक कर कोरियर से प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया। पूर्व नगर सेवक व मुंब्रा कलवा राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ पठान शानू ने कहा है कि मंहगाई से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।  केंद्र सरकार को आम जनता की कोई चिंता नहीं है।
          इस मौके पर विक्रम खामकर ने कहा कि महंगाई से आम जनता बेहाल है।  कुछ ही दिनों में गरीबों को दो समय के भोजन की समस्या निर्माण हो जायेगी।  मंहगाई जिस तरह बढ़ रही है , लोगों के पास रोजगार नहीं है। श्रीलंका की तरह भारत की स्थिति होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर भाजपा सरकार गरीब विरोधी कार्य कर रही है। उसे गरीबों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा हम इस सामग्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में जागरूक करने के लिए भेज रहे हैं।
           आंदोलन में प्रफुल्ल कांबले, उमेश अग्रवाल, अभिषेक पुसालकर, दिनेश बने, संतोष मोरे, मंगेश तांबे, कुणाल पाटिल, वैभव विचारे, दिलीप उपाडे, शाकिब दाते, म्हैसर शेख, कुणाल भोइर, स्वप्निल दुदुशकर , महेश यादव , साई यादव , निमिश वैती, समीर अदकर, प्रसाद कदम ,राजेश कदम, संतोष मोरे , विशांत गायकवाड़, किरण माने, समीर नेटके , राजा जाधव, सचिन जाधव, संदीप येतल, भरत पवार, श्रवण भोसले ,  श्रीकांत तावड़े, गणेश मोरे, विशाल खामकर आदि उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

लाल किला महोत्सव-भारत भाग्य विधाता की धमाकेदार शुरुआत

Aman Samachar

 शिव संपर्क अभियान के तहत मनपा चुनाव की तैयारी शुरू 

Aman Samachar

युवा ब्रिगेड द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन संपन्न

Aman Samachar

ग्लोबल कोविड अस्पताल के 46 डाक्टरों को सेवा से निकालने नहीं देंगे – अशरफ शानू पठान

Aman Samachar

सीएसआर पहल के रूप में 170 किलोवाट सौर ऊर्जा ग्रिड की स्थापना के लिए 50 लाख रुपये का योगदान

Aman Samachar

बेलापुर , कलवा मुंब्रा व ऐरोली विधानसभा क्षेत्र के राजनितिक दल के प्रतिनिधियों से जिलाधिकारी ने की चर्चा 

Aman Samachar
error: Content is protected !!