Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

सिडबी ने जिला उद्योग केन्द्रों में उद्यम संपर्क डेस्क (ईसीडी) शुरू की

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ]  भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी), लखनऊ ने एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कक्ष, एमएसएमई विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में उद्यम संपर्क डेस्क (ईसीडी) शुरू की हैं। इन ईसीडी को स्थापित करने का उद्देश्य आकांक्षी युवाओं को उद्यमिता गतिविधियाँ आरंभ करने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश शासन की एमएसएमई से संबंधित योजनाओं के साथ-साथ बैंकों व सिडबी की सहायता-योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है।

          इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री नवनीत सहगल, भाप्रसे, अतिरिक्त मुख्य सचिव, एमएसएमई एवं निर्यात संवर्द्धन, उत्तर प्रदेश शासन ने किया।  अपने उद्घाटन-भाषण में श्री सहगल ने इस बात के लिए सिडबी और ओडीओपी के प्रयासों की प्रशंसा की कि उन्होंने बेरोजगार युवाओं से जुड़कर उन्हें उद्यमिता अपनाने तथा इस नवोन्मेषी पहल के ज़रिए रोजगारदाता बनने को प्रेरित किया है। इससे उभरते हुए उद्यमियों को बैंकों से सम्पर्क करके अपने सपने पूरे करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सलाह दी कि वे उत्तर प्रदेश शासन का उद्यम सारथी ऐप डाउनलोड करें और उसे ग्रामीण युवाओं में लोकप्रिय बनाएँ। श्री मनीष चौहान, भाप्रसे, आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, उत्तर प्रदेश शासन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए भावी उद्यमियों का सही मार्गदर्शन करने तथा समुचित सूचनाएँ उपलब्ध कराने संबंधी उनकी भूमिका के महत्त्व से अवगत कराया।

         सिडबी के लखनऊ-स्थित क्षेत्रीय प्रमुख और महाप्रबन्धक श्री मनीष सिन्हा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। श्री सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर सिडबी द्वारा राज्य के असेवित और अल्पसेवित घटकों के लिए अनेक संवर्द्धनशील और विकासपरक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। सही सूचनाएँ प्रदान करने के लिए ईडीसी में उपयुक्त संपर्क-सूत्रों की भूमिका के महत्त्व  पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इससे युवा पहले की तरह रोजगार माँगनेवाले न बनकर रोजगार पैदा करने वाले बनेंगे।

      सिडबी के उप महाप्रबन्धक श्री पी प्रवीण कुमार ने उद्यम संपर्क डेस्क की पृष्ठभूमि और संकल्पना तथा सम्पर्क सूत्रों की भूमिका व दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि समस्त प्रक्रिया सिस्टम-संचालित होगी।उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त आयुक्त, उद्योग श्री सुनील कुमार ने सिडबी के प्रयासों की प्रशंसा की और राज्य सरकार के ओडीओपी संबंधी प्रयासों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

   सिडबी के उप महाप्रबन्धक श्री श्रीकान्त दास ने धन्यवाद-ज्ञापन किया। उन्होंने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि सूचना की कमी को लेकर भावी उद्यमियों के सम्मुख जो भी समस्याएँ आती हैं, उनके निराकरण के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम में उपलब्ध करायी जा रही सूचना का वे अधिकाधिक उपयोग करें ।

संबंधित पोस्ट

गिरिडीह के अक्षय राज बहुत जल्द दिखेंगे साउथ की तमिल फिल्म ईमेल में

Aman Samachar

घोडबंदर इलाके में 100 बेड के क्रिटिकेयर लाईफ लाईन अस्पताल का पालकमंत्री के हाथो उद्घाटन

Aman Samachar

तीन वाहन चोर को गिरफ्तार कर पुलिस के गस्तीदल ने चार वाहन किया बरामद

Aman Samachar

लोधा अपर ठाणे में टोरेंट पावर कंपनी ने किया 22 के वी स्विचिंग स्टेशन का उद्घाटन

Aman Samachar

 लोकतंत्र और संविधान को कुचलने वाली मोदी सरकार की तरह कोई सरकार नहीं बनी – आरिफ मोहम्मद खान 

Aman Samachar

बुधवार को शहर के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति बंद 

Aman Samachar
error: Content is protected !!