ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] घोडबंदर वाघबिल रोड पर गलेक्सि टॉवर के सामने परिसर में आज शिवशांती प्रतिष्ठान की ओर से वृक्षारोपण किया गया। संस्था की ओर से 10 पौधें लगाए गए जिसमें पीपल, नीम व जामुन के पौधे शामिल थे।
पर्यावरण संवर्धन व संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों में जनजागरण करने में अग्रणी संस्था का 241वां पौधरोपण अभियान सम्पन्न किया गया। जिसमें संस्था से डॉ अजय सिंह, अजित सिंह, प्रमोद शाही, आलोक रंजन व अन्य स्थानीयनागरिकों ने मिलकर पौधरोपण किया।
इस अवसर पर संस्था के संथापक व अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, अनिता विश्वकर्मा, सरिता सिंह, आर रविन्द्र अय्यर, श्यामाप्रसाद गुप्ता, आशीष सिंह, सूरज राजभर, सुधांशु विसोइ, मनीष सिंह व अन्य ने श्रमदान किया।