भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] ठाणे जिला परिषद समाज कल्याण विभाग की तरफ से दिव्यांग व्यक्ति की सुविधा के लिए ठाणे जिला परिषद समाज कल्याण विभाग सभापति प्रकाश तेलीवरे द्वारा आवागमन सुविधा के लिए दुपहिया वाहन की निधि मंजूर की गई थी.
राकांपा ठाणे ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा द्वारा कोनगाव निवासी राजेश फुलाजी पाटील,पारीवली निवासी जितेंद्र हेंदर लसने, दाभाड निवासी भावेश विलास पाटील सहित कुल 3 जरूरतमंद लोगों को स्कूटी प्रदान की गई. उक्त अवसर पर ठाणे जिला परिषद समाज कल्याण विभाग सभापति प्रकाश तेलीवरे सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.आवागमन सुविधा के लिए स्कूटी पाकर दिव्यांग लोगों के आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े.