Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

रिसर्च एंड रैंकिंग ने इंफॉर्म्ड इन्वेस्टर की शुरुआत की

 6 करोड़ + भारतीय निवेशकों को सशक्त बनाने के लिए एक क्रांतिकारी इन्वेस्टर एजुकेशन इनिशिएटिव

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत की प्रमुख नॉन -डिसक्रिशनरी इक्विटी इंवेस्टमेंट एडवाइजरी फर्म और इक्वेंटिस ग्रुप का हिस्सा, रिसर्च एंड रैंकिंग ने अपने क्रांतिकारी फिनटेक एजुकेशन प्लेटफार्म – Informed InvestoRR  (‘इंफॉर्म्ड इन्वेस्टटूआरआर‘) के शुभारंभ की घोषणा की। प्लेटफार्म का उद्देश्य शेयर बाजारों में निवेश करने के तरीके को बदलना व दिलचस्प वीडियोज के माध्यम से इन्वेस्टमेंट के बारे में सब कुछ एक छत के नीचे मुहैया कराना है।

इक्वेंटिस ग्रुप के फुलटाइम डायरेक्टर, इंडस्ट्री एक्सपर्ट श्री संजीव आनंद इस पहल को लीड कर रहे हैं। एनएसडीएल (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) और सीडीएसएल (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में करीब 9 करोड़ एक्टिव डीमैट अकाउंट्स हैं। अगर हम इस तथ्य को अलग रख दें कि निवेशकों के पास एक से अधिक डीमैट अकाउंट्स हो सकते हैं, तो भी  यह स्पष्ट है कि सिर्फ 6.5% भारतीय ही इक्विटी में निवेश करते हैं। निवेशकों का एक बड़ा तबका इक्विटी इन्वेस्टमेंट को ‘जल्दी अमीर बनाने’ की स्कीम के रूप में देखता है लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। मजबूत और बढ़ते बिजनेसेज में निवेश करके और उन्हें लंबे समय तक होल्ड करके, निवेशक अपनी जिंदगी को बदल देने वाला पैसा बना सकते हैं; और इसी बात को इंफॉर्म्ड इन्वेस्टर इनिशिएटिव लोगों को समझाना चाहता है। संजीव ने अपने विशेषज्ञों की टीम के साथ ऐसे वीडियोज बनाए हैं जो दिलचस्प इनसाइट्स को कवर करते हैं, क्रिस्प एनालिसिस देते हैं, महत्वपूर्ण डेवलपमेंट्स को एक्जामिन करते हैं, आसानी से समझने वाले तरीके से गाइडेंस उपलब्ध कराते हैं। आप फर्स्ट टाइमर हों या अनुभवी विशेषज्ञ हों, प्लेटफॉर्म आपको अवांछित शोर-शराबा को कम करने, बेहतर निवेशक बनने और लाभप्रद फैसले लेने में मदद करेगा। इसके वीडियोज अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होंगे।

लॉन्चिंग पर बोलते हुएश्री संजीव आनंद कहते हैं, अपने काम के 12 वर्षों के दौरान हमने देखा है कि इन्वेस्टमेंट से संबंधित एक ही गलती किसी न किसी रूप में दोहराई जाती है। गलतियां करना कोई विषय नहीं हैये हर किसी से होती हैलेकिन मुद्दा यह है कि जब इन गलतियों को सही करने की कोशिश की जाती है तो ज्यादातर निवेशक वापस लौट जाते हैं और इन्वेस्टिंग विजडम ह्वील को रिइन्वेन्ट करते हैं। इस

 

बात ने हमें – एक फिनटेक एजुकेशन प्लेटफॉर्म- इंफॉर्म्ड इन्वेस्टर लॉन्च करने के लिए प्रोत्साहित किया, जो निवेशकों को  दशकों से इस क्षेत्र में काम रहे लोगों के सामूहिक ज्ञान से सीखने में मदद करता है। इंफॉर्म्ड इन्वेस्टर  प्रासंगिकएक्शनेबल और हाइली रिसर्च्ड कंटेंट उपलब्ध कराएगा जो एक निवेशक को अधिक आत्मविश्वासीकहीं ज्यादा इंफॉर्म्ड और इक्विटी मार्केट्स में स्थितियों से निपटने के लिए पहले से कहीं अधिक तैयार करेगा।

रिसर्च एंड रैंकिंग के फाउंडर और डायरेक्टर, श्री मनीष गोयल कहते हैं, “हम निवेशकों को शिक्षित करने और उन्हें इंफॉर्म्ड फैसले लेने के लिए टूल्स उपलब्ध कराने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। इंफॉर्म्ड इन्वेस्टर भारतीय निवेशकों को निवेश के चार स्तंभों और जिन कोर वैल्यूज को हम रोजाना फॉलो करते हैं को व्यवहार में लाने में मदद करेगा। हम मानते हैं कि यही निवेशकों के लिए सफलता का सूत्र होगा। मुझे यकीन है कि इंफॉर्म्ड इन्वेस्टर इंडियन इक्विटीज मार्केट में भागीदारी कर भारतीयों को अच्छी-खासी संपत्ति बनाने के लिए सशक्त बनाएगा।

प्लेटफॉर्म चार व्यापक कैटेगरीज में वेल-इंफॉर्म्ड प्रासंगिक कंटेंट उपलब्ध कराता है जो निम्न हैं:

डेली इनसाइट्स दैट मैटर (डीआईटीएम): यह चुनौतीपूर्ण मार्केट न्यूज और ओपिनियंस की हौच-पौच को दूर करता हैनिवेशकों को सबसे जरूरीअहम और प्रासंगिक डेली डेवलपमेंट्स से रूबरू कराता है। डीआईटीएम वीडियोज सोमवार से शुक्रवार तक मार्केट खुले रहने वाले सभी दिन उपलब्ध रहेंगे।

ग्रेविटास: इस परिवर्तनकारी पहल का दूसरा भाग आसानी-से-समझ आने वाले बाइट-साइज्ड वीडियोज के रूप में एडवांस्ड टॉपिक्स को प्रस्तुत करेगा जो निवेशकों को डॉट्स को कनेक्ट करने में मददगार होंगे। इसके चार सेक्शन हैं:

  • द थर्ड अंपायर: काफी कुछ ऑन-फील्ड अंपायर की तरह जो किसी बल्लेबाज के आउट‘ या नॉट आउट‘ होने के फैसले के लिए थर्ड अंपायर की ओर इशारा करता हैजिसके पास सही फैसला करने के लिए बेस्ट टेक्नोलॉजीटूल्स और इनसाइट्स होती है। थर्ड अंपायर एपिसोड्स निवेशकों को बीते सप्ताह के दौरान प्रासंगिक इवेंट्स और घटनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। ये एपिसोड्स सप्ताह में एक बार रविवार को फर्स्ट हाफ में रिलीज होते हैं।
  • द मास्टर क्लास: 30-45 दिनों में एक बार रिलीज होने वाले मास्टर क्लास एपिसोड्स इन्वेस्टर एजुकेशन के पहलुओं को कवर करने वाला कलेक्टर्स एडिशन है। आज दूसरा कोई प्लेटफॉर्म इस तरह का प्रोग्राम पेश नहीं करता। इन स्पेशल एपिसोड्स में बेहद जटिल विषयों को शामिल किया जाता हैजो इसे निवेशकों के लिए परफेक्ट लर्निंग एक्सपीरिएंस बनाते हैं।
  • द स्टूडियोज: स्टूडियो लाइव सेशंस होते हैं जो किसी ईवेंट या ट्रेंडिंग टॉपिक को कवर करेंगे। हर सेशन मेंटीम प्रस्तुतकर्ता और दर्शकों के दृष्टिकोणों को कंबाइन करके टॉपिक पर बहुत गहराई
  • से चर्चा करेगी। दर्शक/निवेशक प्रश्न पूछ सकते हैं और प्रत्येक सेशन के अंत में डिटेल्ड रिस्पॉन्स प्राप्त कर सकते हैं।
  • द वर्कशॉप्स: केस स्टडीजलाइव एक्सरसाइजेज, वन-ऑन-वन सेशंसलाइव क्यूएंडए, ‘और निवेश की वास्तविक दुनिया के लाइव उदाहरण के साथ सीखे गए निवेश के पाठों पर केंद्रित वर्कशॉप्स प्रतिभागियों को बेहतर पकड़ और कॉमन इन्वेस्टिंग सेंस रखने में मदद करते हैं।

मेकिंग इन्वेस्टमेंट ईजीयर (एमआईई): एमआईई फर्स्ट टाइम इन्वेस्टर्स की जरूरतों और अपेक्षाओं को ध्यान में रखता है। यह दो सेक्शंस: ‘अपिंग द इन्वेस्टमेंट कोशेंट’ और ‘आस्क द एक्सपर्ट’ में उपलब्ध है।

  • ‘अपिंग द इन्वेस्टमेंट कोशेंट’ एक स्टेप-बाई-स्टेप इन्वेस्टमेंट गाइड है, जिसे बेसिक टॉपिक्स से शुरू कर और फिर एडवांस्ड टॉपिक्स पर जाने के लिए एक ट्यूटोरियल की तरह डिज़ाइन किया गया है।
  • ‘आस्क द एक्सपर्ट’ सेक्शन में, निवेशकों को इन-हाउस निवेश के पंडितों के साथ सीधे बातचीत से लाभ मिलेगा। वे बताएंगे कि करेंट इवेंट्स किस तरह निवेशक के निवेश को प्रभावित कर सकते हैं और पैसे की सुरक्षित करने के लिए क्या-क्या उपाय करने चाहिए।

ब्रीदर: ब्रीदर, निवेश से संबंधित बातों, रेशियोज, टर्मिनोलॉजीज और निवेश की भाषा-शैली से एक ब्रेक है। इसमें इतिहास, बायोग्राफीज, पुस्तक समीक्षाओं, बिजनेस के अलावा कई अनूठी बातें बताई जाती हैं।

संबंधित पोस्ट

टाटा 1mg की ओर से देश के सबसे बड़े हेल्थ एवं वेलनेस सेल ग्रांड सेविंग डेज़ का ऐलान‌ 

Aman Samachar

कानून व सुव्यवस्था के लिए पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह का समाज सिवियों ने किया अभिनन्दन

Aman Samachar

पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने के लिए नपूर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करें -रज़ा अकादमी

Aman Samachar

हिंदी वेब सीरीज रुद्रा एक विनाशक का शुभ मुहूर्त किया गया

Aman Samachar

थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्त स्टेम सेल प्रत्यारोपण एकमात्र चिकित्सीय उपचार विकल्प

Aman Samachar

यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों का साल बर्बाद नहीं होगा –  संजय केलकर

Aman Samachar
error: Content is protected !!