




प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान राजेंद्र कृष्णा जरे की लडकी कैंसर रोग से पीड़ित है. काल्हेर स्थित पवनपुत्र रेशीडेशी में रहने वाले रिश्तेदार के यहां रूक कर टाटा अस्पताल में लड़की का उपचार कर रहे थे. कार ड्राइवर विक्रम सिद्धेश्वर जरे उपचार के लिए रखा गया पैसा व सोने का आभूषण कुल 1 लाख 17 हजार रूपये का मुद्देमाल व नकद चोरी कर फरार हो गया. जानकारी मिलने पर राजेन्द्र जरे ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कार ड्राइवर विक्रम सिद्धेश्वर जरे के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.