Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और पॉलिसी बाजार ने रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी ग्राहकों के लिए बाजार में उतारा

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत में सामान्य बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने आज पॉलिसीबाजार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने सबसे सुविधाजनक और लोकप्रिय उत्पादों में से एक – रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी को लॉन्च करने की घोषणा की। रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी को मई के महीने में लॉन्च किया गया था, और इस पॉलिसी की खासियतों एवं फायदों की वजह से ग्राहकों के बीच इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। यह पॉलिसी अपने आप में अनोखी है, जो ग्राहकों को अपनी जरूरतों के अनुसार अपनी हेल्थ पॉलिसी को चुनने और उसे पर्सनलाइज करने की आजादी देती है। इस साझेदारी का उद्देश्य इस उत्पाद को पॉलिसीबाजार के डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन चैनल पर उपलब्ध कराते हुए इंश्योरेंस को सभी के लिए सुलभ बनाना है।

            मौजूदा प्रगति के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्री राकेश जैन, सीईओ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, ने कहा, भारत में जीवन बीमा के अलावा दूसरी इंश्योरेंस पॉलिसी की पैठ देश की GDP का लगभग 1% हैजो 4.1% के वैश्विक औसत की तुलना में काफी कम है। भारत की फिनटेक व्यवस्था काफी विस्तृत हैजो अपने बड़े ग्राहक आधार के साथ बीमा से रहित लोगों तक पहुंचने और देश के हर कोने में हर किसी के लिए बीमा उपलब्ध कराने का एक विशाल अवसर प्रदान करती है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस मेंहम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने तथा उन्हें सर्वोत्तम सेवाएँ प्रदान करने के लिए हमेशा नए उत्पादों को पेश करने की कोशिश करते हैंहमें पूरी उम्मीद है कि पॉलिसीबाजार पर रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी की पेशकश से हम अपने सबसे ज्यादा सुविधाजनक स्वास्थ्य बीमा उत्पाद को देश की बड़ी आबादी के लिए सुलभ बनाने में सक्षम होंगे और उन्हें अपनी पसंद के अनुसार स्वास्थ्य बीमा प्राप्त करने की आजादी प्रदान करेंगे।इस तरह की कस्टमाइज करने योग्य हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम सेहम बीमा सेवाओं से वंचित ग्राहकों को अपनी और अपनी मेहनत की कमाई की हिफाजत करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।

            पॉलिसी बाजार के सीईओ, श्री सरबवीर सिंह ने भी कुछ इसी प्रकार के विचार व्यक्त करते हुए कहा, हमें गर्व है कि हमने रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी के डिजाइन पर रिलायंस के साथ मिलकर काम किया है।यह स्वास्थ्य बीमा बाजार में एकदम अनोखा और सही समय पर पेश किया गया उत्पाद है। यह पॉलिसी कस्टमाइज करने योग्य हैजो 2 लोगों के छोटे परिवार से लेकर 12 लोगों के बड़े परिवार की जरूरतों को असरदार ढंग से पूरा करने में सक्षम है।हमारी यह साझेदारीहमारे ब्रांड के ‘हर फैमिली होगी इंश्योर्ड‘ के विजन के अनुरूप हैसाथ ही यह भारत में बीमा के दायरे को बढ़ाने के लिए विनियामक निकाय IRDAI के विजन के साथ भी जुड़ा हुआ है।

रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी, इस उद्योग जगत में सबसे ज्यादा सुविधाजनक और कस्टमाइज करने योग्य हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में से एक है। कंपनी ने विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के साथ साथ 3 योजनाओं – प्लस, पावर और प्राइम को पेश किया है ताकि ग्राहक को अपनी जरूरतों के अनुरूप पॉलिसी तैयार करने में सहूलियत मिल सके। रिलायंस हेल्थ गेन में इस उद्योग जगत की 38 सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं शामिल हैं, जैसे कि दोहरा कवरेज, जिसके

संबंधित पोस्ट

केकेआर डीकार्बनीकरण प्लेटफॉर्म सेरेंटिका रिन्‍यूएबल्‍स में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा 

Aman Samachar

महुआ फूलों से बने पौष्टिक लड्डू, बिस्कुट स्कूल के पोषण आहार में शामिल  करें –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

15वें वर्ष में प्रवेश करते ही द्वारा के जी एफ एस ने कई उपायों की घोषणा की  

Aman Samachar

मीरा भयंदर में आयोजित भगवान परशुराम जयंती महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब

Aman Samachar

पाल धनगर सेवा संस्था के आरोग्य शिबिर का लोगों ने लिया लाभ 

Aman Samachar

रेंटोकिल पीसीआई ने अपनी विशेष कीट नियंत्रण सेवाओं के लिए शुरू की ‘इंटीग्रेटेड पेस्ट लीग’

Aman Samachar
error: Content is protected !!