




अंधेरी पश्चिम में पोषण अभियान चलाया गया, जिसका समापन समारोह अंधेरी पश्चिम स्थित संतोषी माता मंदिर हॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े और वडार समाज के मुंबई अध्यक्ष बाबण्णा कुशाळकर मुख्यरूप से उपस्थित थें.
पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह के समापन कार्यक्रम मे एकात्मिक बालविकास प्रकल्प के अधिकारी बापुराव भवाने, डॉ विना शिंदे, श्रीकांत कुलकर्णी, महेंद्र चव्हाण, समाजसेवक मनोज व्यास और मुख्य कार्यकर्ता नसीमा काज़ी आदि उपस्थित थे.