




ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] जिले के भिवंडी शहर की मशहूर सामाजिक संस्था नेशनल ह्युमन राइट्स एंड ह्यूमनटेरियन फेडरेशन महाराष्ट्र द्वारा भिवंडी के फरहान खान हाल में आयोजित भव्य समारोह में भिवंडी की सब से पुरानी शैक्षिक संस्था कोंकण मुस्लिम एज्युकेशन सोसायटी आफ ठाणे डिस्ट्रिक्ट के अधयक्ष तल्हा फकीह को उनकी शैक्षिक,सामाजिक एवं प्रशासनिक सेवाओं के लिए आई पी एस अधिकारी क़ैसर खालिद के हाथों “महात्मा गाँधी पीस अवार्ड ” से सम्मानित किया गया।
बता दे की श्री तल्हा फकीह की अध्यक्षता में संस्था द्वार संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं में बीस हज़ार से अधिक छात्र एवं छात्राएं अध्यनरत हैं। सभी संस्थाएं आधुनिक साज सज्जा से परिपूर्ण हैं। यहां से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी अपने विद्यालय,शहर और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस खुसी के अवसर पर केएमई सोसायटी के समस्त पदाधिकारियों,सदस्यों,संस्था द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के चेयरमैन,प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टॉफ सदस्यों ने तल्हा फकीह को बधाई दी है।