Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

अहिंसा, वीगनवाद और मानवीयता के मुद्दे पर हुआ संवाद

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] दादर स्थित श्री शिवाजी मंदिर सभागृह में ‘वाई.व्ही.केयर’ द्वारा अहिंसा, वीगनवाद तथा मानवीयता के मुद्दे को लेकर आचार्य प्रशांत संग ‘मीट इन मुंबई’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वाई.व्ही. केयर के संस्थापक वीगन कार्यकर्ता विघ्नेश मंजेश्वर मेजबान रहे .
               विघ्नेश मंजेश्वर सहित संग आयोजित इस संवाद में करूणा का विषय छेड़ते ही सत्र जैसे एक अलग ही आयाम में प्रवेश कर गया. आचार्य ने प्रतिभागियों को अंतर्मुखी बनने को प्रेरित कर उन्हें संकीर्ण मान्यताओं को चुनौती देने को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कई  मुद्दों पर चर्चा उसके अंतर्संबंधित बातों के मूल तक ले जाकर वीगनवाद के मर्म को स्पष्ट किया.
               विघ्नेश मंजेश्वर जो डिस्कवर ऊर्जा दातव्य ट्रस्ट के संस्थापक भी हैं ने बताया कि ‘प्रशांत अद्वैत’ संस्था के संस्थापक आचार्य प्रशांत अद्वैत वेदांत के मर्मज्ञ ही नहीं बल्कि उच्च शिक्षित एक विख्यात शिक्षक तथा लेखक भी हैं. देश विदेश के अनेक संस्थानों में नियमित रुप से वक्ता के रूप में पाए जाते हैं. उनके प्रेरणादायक सत्र करोडों लोगों के जीवन में अप्रत्याशित सकारात्मक परिवर्तन ला चुके हैं.
              सोशल मीडिया द्वारा लोगों को एक जागरूक और संवेदनशील जीवनशैली अपनाने को प्रेरित करने वाले विघ्नेश मंजेश्वर बताते हैं कि संस्था का मकसद है कि अच्छे लोगों जोड़ें इसलिए ऐसे कार्यक्रम करते रहते हैं. खान-पान और रहन-सहन से संबंधित हमारे चयन पृथ्वी को नष्ट कर रहे हैं. वीगनवाद के माध्यम से ही हम सृष्टि के साथ न्यूनतम हिंसा का सम्बंध बना पाएंगे.

संबंधित पोस्ट

डा सचिन सिंह के अभिनन्दन समारोह में जुटे विविध क्षेत्रों के लोग

Aman Samachar

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन (WUD) ने 2024 के दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Aman Samachar

90 नगर सेवकों वाली भिवंडी मनपा का कार्यकाल समाप्त , मनपा की बागडोर प्रशासक बने आयुक्त के हाथ में

Aman Samachar

13 वर्षीय बच्ची से अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

Aman Samachar

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आन्दोलन करना होगा , आन्दोलन से ही युवा नेता तैयार होते हैं  – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

प्रैक्टिकली ने फेडेना स्कूल ईआरपी का अधिग्रहण, व्यापक एडटेक प्रॉडक्ट सूट वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी

Aman Samachar
error: Content is protected !!