Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आन्दोलन करना होगा , आन्दोलन से ही युवा नेता तैयार होते हैं  – डा जितेन्द्र आव्हाड 

ठाणे [ युनिस खान ] केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में जनजागरण के लिए आन्दोलन करना पड़ेगा। अपनी सरकार रहते हुए भी कलस्टर योजना के लिए भूख हड़ताल और मोर्चा निकला था। जनता के हितों के हमें लड़ना है।  इस आशय का आवाहन करते हुए राकांपा नेता व राज्य के गृहनिर्माण मंत्री डा. जितेन्द्र आव्हाड ने कहा की आन्दोलन से  युवा नेता तैयार होते हैं। उन्होंने राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों के कार्यों की सरहना करते हुए उत्साह बढाने का प्रयास किया है।

               राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महबूब शेख ने पार्टी के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एमआयएम के अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी हमेश आक्रामक व हिंसा भड़काने वाला भाषण देकर दो समुदायों के बीच फूट डालने का काम करते हैं। इसके बावजूद उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज नहीं किया जाता है।  उन्होंने कहा कि भाजपा के गढ़ में एमआयएम के लोग हिंसक भाषण करते हैं और दंगा भड़काने का प्रयास  जाता है। इसका अर्थ भाजपा की सुपारी लेकर लेकर दंगा भड़काया जा रहा है।  ठाणे शहर के एनकेटी सभागृह में आज राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें राकांपा युवक शहर अध्यक्ष विक्रम खामकर ,युवक रोजगार सेल ओमकार माली ,नगर सेवक जितेन्द्र पाटील ,महिला कार्याध्यक्ष सुरेखा पाटील , परिवहन सदस्य मोहसिन शेख ,विद्यार्थी   अध्यक्ष प्रफुल्ल काम्बले ,संदीप जाधव ,युवक प्रदेश महासचिव वीरू वाघमारे ,नगर सेवक अशरफ पठान शानू ,विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष श्रीकांत भोईर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष शेख ने कहा कि हम खुद अल्पसंख्यक समाज से हैं। जिम्मेदारी से बोल रहा हूँ कि देश में भाजपा हिन्दू – मुस्लिम में फूट डालने का काम शुरू किया है। इसके लिए वह एमआयएम का उपयोग कर रही है। ओवैसी खुद और पूर्व विधायक वारिश पठान भाजपा के प्रभाव वाले इलाकों में जाकर समाज में द्वेष फ़ैलाने वाले भाषण देते हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार जैसे नेताओं के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमें दर्ज करने वाली केंद्र सरकार ओवैसी और पठान के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं कराती है। इससे भाजपा और एम  आयएम की मिलीभगत होने का स्पष्ट दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि   चुनाव निकट आते ही हिन्दू –   मुस्लिम और लव जेहाद जैसे मुद्दे उछालकर ओवैसी भाजपा के एजेंडे को आगे बढाने का काम करते हैं। ज ओवैसी कह रहे हैं की कांग्रेस – राकांपा ने मुसलमानों  लिए क्या किया है। तो एमआयएम ने 70 वर्षों में ओवैसी को ही सांसद बनाया है जबकि 21 वर्ष की राकांपा ने अनेक मुस्लिमों को राज्यसभा सांसद बनाया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सिर्फ शरद पवार एक मात्र टक्कर देने वाले नेता हैं। यही कारन है कि उनका नाम यूपीए के अध्यक्ष के लिए चर्चा में आ रहा है जिससे युवक के रूप में अपनी जिम्मेदारी बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह में युवकों को   बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करना है। आगामी 2024 में केंद्र सरकार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना है।
Attachments area

 

संबंधित पोस्ट

18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को दुसरे डोज के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करने की मुख्यमंत्री से महापौर ने की मांग 

Aman Samachar

 पश्चिम बंगाल और कोलकाता पुलिस ने दैनिक वेतन भोगी को जीवनदान देने के लिए क़दम बढ़ाये

Aman Samachar

अपनादल की अनुप्रिया पटेल के केंद्र में मंत्री बनने पर कुर्मी समाज ने दी बधाई

Aman Samachar

चक्रवात में डूबे बार्ज पी 305 के 66 लोगों की मृत्यु, अभी भी 9 लापता लोगों की खोज शुरू

Aman Samachar

केन्द्रीय बजट 2023-24 श्री राजेश शर्मा, प्रबंध निदेशक केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड की उम्मीदें

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्वच्छता पखवाड़ा 2023 मनाया

Aman Samachar
error: Content is protected !!