Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

90 नगर सेवकों वाली भिवंडी मनपा का कार्यकाल समाप्त , मनपा की बागडोर प्रशासक बने आयुक्त के हाथ में

भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी मनपा का चुनाव 25 मई 2017 को होने के बाद उसका 5 वर्षों का कार्यकाल बुधवार 8 जून को समाप्त हो गया है. मनपा की समयावधि पूर्ण होने के उपरांत भिवंडी मनपा के 90 नगरसेवक की सदस्यता तत्काल प्रभाव से खत्म हो गई है.लगातार 5 वर्षों तक नागरिकों के बीच खास रहने वाले मनपा नगर सेवक अब आम नागरिक हो चुके हैं और मनपा की पूरी बागडोर मनपा आयुक्त व प्रशासक विजय कुमार म्हसाल के हाथ में आ गयी है .
            गौरतलब हो कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका का चुनाव 25 मई 2017 को हुआ था. 9 जून 2017 को कांग्रेस प्रत्याशी जावेद दलवी भिवंडी मनपा के महापौर निर्वाचित हुए थे. जावेद दलवी के ढाई वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर कोणार्क विकास आघाड़ी प्रत्याशी प्रतिभा विलास पाटील को भिवंडी मनपा महापौर होने का गौरव हासिल हुआ.महापौर प्रतिभा विलास पाटील द्वारा शहर की तमाम मूलभूत समस्याओं का निराकरण सहित शहर के सर्वांगीण विकास पर गंभीरता से ध्यान दिया गया. 90 नगरसेवकों वाली भिवंडी मनपा में 47 कांग्रेस, 20 भाजपा, 12 शिवसेना सहित 11 कोणार्क विकास आघाडी के नगरसेवक शामिल हैं.भिवंडी मनपा के 5 वर्ष के कार्यकाल में करीब डेढ़ वर्ष से अधिक का कीमती समय वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल प्रबंधन की भेंट चढ गया जिससे शहर में तमाम विकास कार्य बाधित हो गए. मनपा कार्यकाल की 5 वर्षीय समयावधि पूर्ण होने के उपरांत उपमहापौर सहित समस्त राजनीतिक दलों के गट नेताओं,सभागृह नेता,स्थाई समिति सभापति,मनपा प्रभाग सभापति आदि के कार्यालय भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं.
            महाराष्ट्र शासन द्वारा भिवंडी मनपा आयुक्त विजय कुमार म्हसाल को आगामी मनपा चुनाव 2022 तक प्रशासक नियुक्त किया गया है. आगामी मनपा चुनाव 2022 पूर्ण होने तक प्रशासक बनाए गए आयुक्त विजय म्हसाल का कहना है कि, ईमानदारी और तन्मयता से शहर के विकास कार्यों पर गंभीरता से ध्यान देंगे. जनहित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता होगी. शहर की साफ,सफाई मुहिम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मनपा चुनाव संपूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सूत्रों की मानें तो भिवंडी चुनाव अक्टूबर माह में होने के आसार हैं.

संबंधित पोस्ट

संपत्ति कर में 100 फीसदी ब्याज माफी की अभय योजना 15 जनवरी 2024 तक बढ़ी 

Aman Samachar

आन लाईन स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन शिविर में जिले के 60 मेधावी बच्चों ने लिया हिस्सा 

Aman Samachar

लुइस फिलिप की ‘फैशन क्राफ्ट लिमिटेड’ को’ट्रू जीरो वेस्ट गोल्ड सर्टिफिकेशन

Aman Samachar

सरकार के नियमानुसार बूस्टर डोज देने की तैयारी में जुटी ठाणे मनपा – नरेश म्हस्के 

Aman Samachar

रवि सिंह भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र के सचिव नियुक्त

Aman Samachar

अपनादल की अनुप्रिया पटेल के केंद्र में मंत्री बनने पर कुर्मी समाज ने दी बधाई

Aman Samachar
error: Content is protected !!