मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] दिव्यांगों के समुदाय के बारे में जागरूकता बढ़ाने और डायवर्सिटी, इक्विटी और इंक्लूजन एजेंडा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस ने ‘डाइवर्सएबिलिटी’ वीक मनाया. इसका थीम था ‘एक दिन जूतों में… और इस दौरान कई प्रतिभाओं का सन्मान किया गया और उनके साथ क्रिकेट भी खेला गया. चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रुचिका वर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य वर्कप्लेस में पुर्वोग्रहों को तोड़ना और एक स्वस्थ तरीके से सभी कर्मचारियों के बिच की खाई को पाटना हैं.