Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

आधार बनाने व सुकन्या योजना के लिए एकाउंट खुलवाने के लिए मुंब्रा में दस दिवसीय शिविर 

ठाणे [ युनिस खान ] मुंब्रा के अमृत नगर में स्थानीय नगर सेवक व मनपा में विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान के कार्यालय में आधार कार्ड बनाने व सुकन्या स्कीम के तहत लड़कियों बैंक खाता खुलवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस 10 दिवसीय शिविर में बड़ी संख्या में लोगों के लाभ उठाने की जानकारी नगर सेवक पठान ने दी है।             उन्होंने बताया कि आज हमारे समाज में सबसे बड़ी कमी यह कि हमारे लोगों के डाक्यूमेंट्स दुरुस्त नहीं होते हमारे समाज में ज्यादातर देखें तो राशन कार्ड पर अलग ,पैन कार्ड में अलग नाम, आधार कार्ड में अलग नाम,स्कूल या बर्थ सर्टिफिकेट पर अलग नाम होता है। किसी भी काम के लिए उचित प्रमाण के आभाव में उनके काम नहीं होते। उन्हें दुरुस्त कराने के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगाना पड़ता है। इसलिए मैं चाहता हूं कि लोग अपने डाक्यूमेंट्स दुरुस्त करवा ले। लोगों की समस्याओं को देखते हुए मैंने 10 दिवसीय शिविर लगाकर लोगों की मदद की है।  मैंने अपने कार्यालय अमृत नगर दर्गाह रोड में आधार कार्ड दुरुस्त करने ,नया कार्ड बनाने का 10 दिवसीय शिविर लगाया। साथ ही यहां पर सुकन्या योजना जो केंद्रीय सरकार की लड़कियों के लिए एक अछि स्कीम है जिसमें जब बच्ची 16 साल की हो जाएगी तो उसे अच्छी राशि मिलती है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस में एकाउंट खोलना होता है। इसके लिए मार्गदर्शन व सहायता की जा रही है।  उन्होंने बताया कि सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से पहले 500 लोगों के अकाउंट खोलने की राशि जमा की जाएगी। जबकि समाज सेविका मरज़िया अशरफ पठान ने बताया कि हमारे शहर में खासकर घरों में औरतें रहती हैं मर्द काम पर चले जाते हैं।   इसलिए उन्हें अपने कागजाद बनवाने के परेशानी होती है। इसलिए यहां पर उनके तमाम काम करने व सलाह देने के लिए औरतों की पूरी टीम है।

संबंधित पोस्ट

दिवा आग लगाने से घर गिरा महिला की मृत्यु

Aman Samachar

मनपा की महिला सफाई कर्मचारी की ब्लैक फंगस से हुई मौत

Aman Samachar

दिसंबर के अंततक 100 फीसदी संपत्ति कर व पानी बिल वसूली का लक्ष्य पूरा करें – अतिरिक्त आयुक्त 

Aman Samachar

बर्ड फ्लू के बारे में जिला प्रशासन सतर्क ,अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई – जिलाधिकारी

Aman Samachar

25 नवम्बर के बाद इंग्लैण्ड से नवी मुंबई शहर में आने वाले लोगों से मनपा आरोग्य विभाग से संपर्क करने का आवाहन

Aman Samachar

अकलोली में पति-पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या से सनसनी 

Aman Samachar
error: Content is protected !!