Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

आधार बनाने व सुकन्या योजना के लिए एकाउंट खुलवाने के लिए मुंब्रा में दस दिवसीय शिविर 

ठाणे [ युनिस खान ] मुंब्रा के अमृत नगर में स्थानीय नगर सेवक व मनपा में विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान के कार्यालय में आधार कार्ड बनाने व सुकन्या स्कीम के तहत लड़कियों बैंक खाता खुलवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस 10 दिवसीय शिविर में बड़ी संख्या में लोगों के लाभ उठाने की जानकारी नगर सेवक पठान ने दी है।             उन्होंने बताया कि आज हमारे समाज में सबसे बड़ी कमी यह कि हमारे लोगों के डाक्यूमेंट्स दुरुस्त नहीं होते हमारे समाज में ज्यादातर देखें तो राशन कार्ड पर अलग ,पैन कार्ड में अलग नाम, आधार कार्ड में अलग नाम,स्कूल या बर्थ सर्टिफिकेट पर अलग नाम होता है। किसी भी काम के लिए उचित प्रमाण के आभाव में उनके काम नहीं होते। उन्हें दुरुस्त कराने के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगाना पड़ता है। इसलिए मैं चाहता हूं कि लोग अपने डाक्यूमेंट्स दुरुस्त करवा ले। लोगों की समस्याओं को देखते हुए मैंने 10 दिवसीय शिविर लगाकर लोगों की मदद की है।  मैंने अपने कार्यालय अमृत नगर दर्गाह रोड में आधार कार्ड दुरुस्त करने ,नया कार्ड बनाने का 10 दिवसीय शिविर लगाया। साथ ही यहां पर सुकन्या योजना जो केंद्रीय सरकार की लड़कियों के लिए एक अछि स्कीम है जिसमें जब बच्ची 16 साल की हो जाएगी तो उसे अच्छी राशि मिलती है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस में एकाउंट खोलना होता है। इसके लिए मार्गदर्शन व सहायता की जा रही है।  उन्होंने बताया कि सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से पहले 500 लोगों के अकाउंट खोलने की राशि जमा की जाएगी। जबकि समाज सेविका मरज़िया अशरफ पठान ने बताया कि हमारे शहर में खासकर घरों में औरतें रहती हैं मर्द काम पर चले जाते हैं।   इसलिए उन्हें अपने कागजाद बनवाने के परेशानी होती है। इसलिए यहां पर उनके तमाम काम करने व सलाह देने के लिए औरतों की पूरी टीम है।

संबंधित पोस्ट

आशुतोष दुंबरे बने ठाणे के नए पुलिस आयुक्त 

Aman Samachar

कोलीवाडों को कलस्टर योजना से अलग करने की भाजपा ने की राज्यपाल से मांग 

Aman Samachar

भिवंडी में मेट्रो निर्माण रुकने से परियोजना पूर्ण होने को लेकर उठने लगे सवाल

Aman Samachar

बजट की महासभा में 500 वर्गफुट तक के घरों की संपत्ति कर माफ़ करने की कांग्रेस ने की मांग

Aman Samachar

एच एस सी में रईस जूनियर कालेज का शानदार परीक्षाफल 

Aman Samachar

विवादित हिंदी वेब सीरीज रुद्रा एक विनाशक का शूटिंग सफलता पूर्वक पूर्ण

Aman Samachar
error: Content is protected !!