Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ठाणे रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण में मनपा हर संभव सहयोग करेगी -मनपा आयुक्त

ठाणे [ इमरान खान ] रेलवे प्रशासन के माध्यम से ठाणे रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम युद्ध स्तर पर किया जाना है और इसको लेकर अमल भी शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में ठाणे रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के कार्यों को लेकर रेलवे अधिकारी और ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर के बीच बैठक हुई।  इस बैठक में बांगर ने रेलवे प्रशासन को आश्वस्त किया कि वह हर संभव रेलवे प्रशासन को सहयोग देगा।  इस बैठक में रेलवे स्टेशन पर होने वाली भीड़भाड़ से निपटने के लिए की जाने वाली उपाययोजना पर भी चर्चा हुई।
          इस बैठक में रेलवे प्रशासन की ओर से मुख्य प्रकल्प अधिकारी मिश्रा,  महापालिका के प्रकल्प अधिकारी प्रवीण पापळकर  आदि भी उपस्थित थे। बताया गया है कि ठाणे रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक दृष्टिकोण से तो महत्वपूर्ण  है ।लेकिन इस समय इस स्टेशन पर रोजाना 7 लाख के करीब यात्रियों की आवाजाही हो रही है । जिसके चलते हर समय रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ की स्थिति देखी जाती है। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन पर लोकल गाड़ियों के साथ ही लंबी दूरी की गाड़ियां भी रूकती है। स्टेशन पर   रेलवे प्लेटफार्म 11 से ठाणे पूर्व और ठाणे पश्चिम को जोड़ने के लिए भव्य डेक के निर्माण का कार्य किया जाने वाला है । इस डेक के कारण होने वाली भीड़भाड़ पर बेहतर नियंत्रण किया जा सकेगा। डेक पर रेलवे यात्रियों के लिए आवश्यक प्रतीक्षालय, टिकट घर और शौचालय की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह डेक ठाणे पूर्व और ठाणे पश्चिम को जोड़ने के साथ ही स्थानीय ठाणे पूर्व के सैटिस ब्रिज से भी जुड़ेगा। इसके साथ ही रेलवे के स्वामित्व वाली बाहर के भूखंड पर 2 और 4 पहिया वाहन के लिए बहुमंजिला पार्किंग प्लाजा और तीन से चार व्यवसायिक इमारतों के निर्माण का काम रेलवे द्वारा किया जाएगा।
          वर्ष 1853 में पहली रेलगाड़ी बोरीबंदर से ठाणे के बीच चली थी ।यह रेलगाड़ी कोयले पर चलाई गई थी। इस यादगारी को संरक्षित रखने के लिए उसका वस्तुसंग्रहालय भी साकार किया जाएगा। ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने इस बात का विशेष जिक्र  किया कि ठाणे रेलवे स्टेशन पर होने वाली भीड़भाड़ में से 30% यात्री पूर्व की ओर जाते हैं तो 70% यात्री पश्चिम की ओर जाते हैं।  ऐसी स्थिति में गोखले रोड और शिवाजी पाथ से यात्रियों की आवाजाही सुव्यवस्थित हो। इसके लिए विशेष उपाय योजना की जाएगी । फेरीवालों को परिसर से हटाया जाएगा। इसके अतिरिक्त वाहनों के पार्किंग के लिए अतिरिक्त पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध होगी। ठाणे मनपा प्रशासन का प्रयास रहेगा कि ठाणे रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों के लिए विशेष फुटपाथ की सुविधा उपलब्ध हो और  अवैध फेरी वालों का अतिक्रमण ना हो।  इसे रोकने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
       मनपा आयुक्त बांगर ने बताया कि इस समय ठाणे पूर्व में सैटिस ब्रिज के निर्माण का कार्य किया जा रहा है।  इस कारण पश्चिम दिशा पर अधिक भार पड़ रहा है। पुल के निर्माण के कार्य का अंतिम चरण चल रहा है , जो 8 से 10 महीने में पूरा होगा।  इसके साथ ही ठाणे पूर्व में बस टर्मिनस बनाने का भी प्रस्ताव है । बस टर्मिनस और सेटिस ब्रिज के निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद आवाजाही में मदद मिलेगी। आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि यातायात सुविधा को सुचारू बनाने के लिए यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त के साथ रेलवे प्रशासन और ठाणे मनपा प्रशासन की बैठक होगी और इस संदर्भ में अंतिम उपाय योजना पर मुहर लगेगी।

संबंधित पोस्ट

सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का संकल्प है जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी -डॉ प्रवीण वाजपेयी

Aman Samachar

टोरेंट पावर की ओर से आयोजित दावत ए इफ्तार विविध क्षेत्र के लोग हुए शरीक 

Aman Samachar

हाकर्स यूनियन की ओर से मुलुंड में फेरीवालो का मुफ्त वैक्सीनेशन

Aman Samachar

राज्य से उद्योगों के बाहर जाने के विरोध में राकांपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का किया प्रयास

Aman Samachar

प्रिंसिपल जज, कोर्ट स्टाफ व वकीलों नें पिच पर दिखाए खेल के जौहर

Aman Samachar

 सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टॅंक में बिस्फोट एक की मौत,2 जखमी

Aman Samachar
error: Content is protected !!