




बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो में विवेक नायक और तोशी की शानदार जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी।गीत के गायक विवेक नायक,गीतकार वर्षा नायक,म्यूजिक स्टूडियो वीएन म्यूजिक,डीओपी संतोष यादव व नवीन वर्मा,एडिटर विवेक वीएफएक्स,क्रिएटिव डायरेक्टर तुषार केसरवानी,निर्माता विजय कुमार,निर्देशक गुड्डू जान,लाइन प्रोड्यूसर निखिल श्रीवास्तव, पीआरओ युधिष्ठिर महतो हैं।जैसा कि गाना बेहतरीन और दर्शकों के पसंद के अनुरूप तैयार किया गया हैं।ऐसे में उम्मीद की जा रहीं हैं कि पूर्व के गीतों की भांति ही सभी श्रोताओं व दर्शकों को यह गाना भी पसंद आयेगा।