




पठाने ने कहा कि जब से निजी ठेकेदार को सफाई का ठेका दिया गया है मुंब्रा में कचरे का अंबार लग लगा है। कचरे की दुर्गन्ध से नागरिकों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। शहर में हर तरफ कचरों का अंबार लगा हुआ है। यहाँ मनपा के हज़रात फखरुद्दीन शाह बाबा अस्पताल की हालत भी काफी जर्जर हो गई है। अस्पताल के गेट और रस्ते में भी कचरे का अंबार लगा हुआ है अगर यह कचरा 24 घंटे के अंदर यहां से नहीं उठाया जाता है तो हम इस को उठाकर मनपा गेट पर फेक देंगे।
मुंब्रा में कचरा और साफ-सफाई आज बड़ी समस्या बनती जा रही है। शहर भर में जगह जगह कचरे का अंबार लगा है। कचर उठाने वाली गाडी भी रोज़ नहीं आने से बिल्डिंगो का कचरा भी नहीं उठाया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता मरजिया पठान ने कहा है कि दवाखाना की हालत भी बेहद जर्जर है। इसके पंखे, लाइट बंद हैं, मरीजों के बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं है और स्टाफ की भी कमी है।