




मुंब्रा , दिवा में मैन्ग्रोज की झाड़ियों को नष्ट कर मिट्टी पाटकर खाड़ी में अतिक्रमण कर घर व गाले बनाकर बेचने का अवैध कारोबार किया जा रहा है। मुंब्रा में चूहा पुल के निकट खाड़ी पाटकर सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने की शिकायत आने पर उन्होंने ट्यूटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि तलाठी कार्यालय के नाक के नीचे मैन्ग्रोज की झाड़ियों को नष्ट कर खाड़ी की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। प्रशासन को भूमाफियाओं का यह अवैध कारोबार दिखाई नहीं दे रहा है। वर्षों पुराने गरीबों के घर तोड़ने में देर नहीं लगती। उन्होंने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ट्रक भर भाकर मिट्टी पाटी जा रही है फिर भी प्रशासन चुप क्यों है।
पिछले दिनों मुंब्रा में वर्षों पुरानी एक दर्जन दुकानें तोड़ने का उन्होंने विरोध किया था। उस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि राजनेताओं और अधिकारीयों की मिली भगत से मनमानी कार्य किया जा रहा है। विधायक आव्हाड ने प्रशासन का ध्यान इधर दिलाने का प्रयास किया है।