Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब नैशनल बैंक ने एशियन गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हॉकी खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, ने भारत की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे अपने हॉकी खिलाड़ियों शमसेर सिंह (टोक्यो ओलंपिक 2020 कांस्य पदक विजेता और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 रजत पदक), अभिषेक (कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 रजत पदक विजेता) और सुखजीत सिंह को हाल ही में चीन में सितंबर ,अक्टूबर 2023 के दौरान हुए एशियन गेम्स 2022 में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया।               हॉकी खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए श्री अतुल कुमार गोयल, एमडी एवं सीईओ, पीएनबी, ने कहा  “मैं अपने महानायकों को देश के लिए एशियन गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीतने में किए गए योगदान के लिए हार्दिक बधाई देता हूंआप सभी ने जिस तरह से सभी बाधाओं को पार करने के लिए अपनी शक्ति, संकल्प और सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया वह इस देश के लिए आपका महानतम योगदान है और पीएनबी परिवार व उससे भी ज्यादा पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है।”

          सम्मान समारोह का आयोजन बैंक के दिल्ली स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में हुआ और इसमें अपनी उपस्थिति से श्री अतुल कुमार गोयल, पीएनबी के एमडी एवं सीईओ, ने कार्यपालक निदेशकों श्री कल्याण कुमार, श्री बिनोद कुमार और सीवीओ श्री राघवेंद्र कुमार के साथ शोभा बढ़ायी।कार्यक्रम में श्री रोमेश पठानिया (द्रोणाचार्य अवार्डी व पूर्व कोच पीएनबी सीनियर हॉकी टीम) और श्री अशोक कुमार शर्मा (पीएनबीहॉकी अकादमी के पहले नोडल आफिसर) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

   कार्यक्रम की शुरुआत पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय वार्ष्णेय के स्वागत भाषण से हुई।सम्मान के तौर पर पीएनबी के  एमडी एवं सीईओ ने प्रत्येक हॉकी खिलाड़ियों (शमसेर सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक) को 10 लाख रुपये नकद प्रोत्साहन राशि भेंट की। इसके अतिरिक्त पीएनबी की आंतरिक नीति के अनुसार खिलाड़ियों को सम्मान के प्रतीक के तौर पर इंक्रीमेंट और पदोन्नति दी गई।पीएनबी के एमडी एवं सीईओ ने श्री परमजीत सिंह (पीएनबी सीनियर हॉकी टीम के वर्तमान कोच) व टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संबंधित पोस्ट

वडार समाज के अध्यक्ष बने बाबण्णा कुशाळकर

Aman Samachar

सिंगापुर एयरलाइंस ने भारत से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए शुरू की समर हॉलीडे सेल

Aman Samachar

ऑर्किड – 22 वें वर्ल्ड एडुकेशन सम्मिट में इंटरनेशनल स्कूल को एसटीईएएम शिक्षा में उत्कृष्ट मान्यता 

Aman Samachar

नायलॉन व कांच कोटिंग रस्सियों पर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में प्रतिबंध – पुलिस आयुक्त 

Aman Samachar

पीएनबी अपने ग्राहकों को 12 दिसंबर, 2022 तक केवाईसी अपडेट के लिए किया आह्वान 

Aman Samachar

महामहिम राज्यपाल के जन्म दिन के अवसर पर फूलों का पौधारोपण किया 

Aman Samachar
error: Content is protected !!