Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

बिना किसी कर व मूल्य वृद्धि के 5025 करोड़ रूपये का मनपा का बजट पेश

कौसा में 150 बेड का अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी समेत कैंसर उपचार मुफ्त  

ठाणे [ युनिस खान ] कोई कर एवं दर वृद्धि किए बिना, राजस्व व्यय पर नियंत्रण, राजस्व आय बढ़ाने, कार्यों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए मनपा ने वर्ष 2023-2024 के लिए संशोधित बजट 5988 करोड़ 09 लाख रुपये है और चालू वर्ष 2024-2025 के लिए मूल बजट 5025 करोड़ 01 लाख रुपये का बजट मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने पेश किया है।

    वर्ष 2023-24 में 4370 करोड़ का बजट तैयार किया गया। इसमें जलापूर्ति, अग्निशमन, विज्ञापन, रियल इस्टेट आदि विभागों की आय में भले ही कमी आयी है, लेकिन नगर विकास विभाग की आय बढ़ी है। अतः राजस्व आय 3160 करोड़ 16 लाख के स्थान पर 3092 करोड़ 39 लाख रुपये संशोधित किया गया है। मनपा को मिलने वाली सब्सिडी को ध्यान में रखते हुए मूल बजट में अपेक्षित 460 करोड़ 05 लाख रूपये की सब्सिडी में 697 करोड़ 98 लाख की बढ़ोतरी और संशोधित बजट में 1158 करोड़ 03 लाख सब्सिडी की उम्मीद है। दिसंबर 2023 के अंत तक 898 करोड़ 29 लाख का अनुदान प्राप्त हुआ है। प्राप्त अनुदान की अव्ययित राशि को 2023-24 के प्रारंभिक शेष में शामिल किया गया है। व्यय पक्ष पर, वर्ष 2023-24 में राजस्व व्यय 2708 करोड़ 83 लाख रुपए की उम्मीद थी, यह रुपए था।  2672 करोड़ 79 लाख रूपये अनुमानित है तथा पूंजीगत व्यय रूपये है। पूंजीगत खर्च बढ़ने से 1660 करोड़  91 लाख की बजाय 2049 करोड़ 43 लाख संशोधित किया है।

    कौसा में 150 बेड की अस्पताल में मुफ्त कैंसर उपचार की सुविधा 

       मनपा आयुक्त बांगर ने बताया कि कौसा में 150 बेड की स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खान अस्पताल पीपीपी आधार पर चलाने की प्रक्रिया पूरी की गयी है। इस अस्पताल में सभी प्रकार की स्पेशलिटी व सुपर स्पेशलिटी सेवा उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त अस्पताल में महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजना के तहत पीले और केशरी राशन कार्ड धारक मरीजों को मुफ्त आरोग्य सेवा उपलब्ध करायी जायेगी। पहले चरण में पहले चरण में अपात्र मरीजों के उपचार के लिए आने वाला खर्च मनपा वहन करेगी। कैंसर के मरीजों की मुफ्त उपचार करने वाली देश की मनपा अस्पतालों में ठाणे मनपा की यह पहली अस्पताल होगी। कौसा में दस बेड का डायलिसिस केंद्र की जानकारी मनपा आयुक्त बांगर ने दी है।

 मनपा परिवहन सेवा को अधिक सक्षम बनाने पर जोर 

ठाणे मनपा परिवहन सेवा को अपेक्षा से अधिक अनुदान देने की घोषणा करते हुए मनपा आयुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की एनसीएपी के तहत ठाणे मनपा परिवहन सेवा के बेड़े में123 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। इसके अलावा 86 ई बस खरीदने का प्रस्ताव है। पीएम ई बस सेवा के तहत ठाणे मनपा परिवहन सेवा के लिए 100 ई बस मंजूर है। चालू वित्त वर्ष में चरणवद्ध तरीके से उक्त बसें परिवहन के बेड़े में शामिल होंगी। इसके लिए कोलशेत बस डिपो विकसित करने की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

संबंधित पोस्ट

आग लगने की घटनाओं से बचाव के लिए टोरेंट पावर की ग्राहकों से अपील

Aman Samachar

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस कठोर कार्रवाई अभियान चलाये – मकरंद अनासपुरे

Aman Samachar

राशन कार्ड पर मिलने वाली दाल कार्डधारकों को दिलाने व काला बाजारी रोकने के लिए कार्रवाई की मांग

Aman Samachar

पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोयल आरबीआई की मौद्रिक नीति पर दृष्टिकोण

Aman Samachar

आयशर द्वारा चालक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन 

Aman Samachar

भारत बायोटेक ने COVAXIN® की कारगरता के लिए तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल का अंतिम विश्लेषण किया

Aman Samachar
error: Content is protected !!