ठाणे [ युनिस खान ] एक शाम श्री श्याम के नाम भजन संध्या व फूलों की होली के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लिया। राजस्थानी भक्ति गीतों पर कृष्ण भक्ति में सराबोर महिलाओं ने नृत्य कर राजस्थान की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसाद के रूप में उपस्थित लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
श्री श्याम परिवार और अग्रोहा विकास ट्रस्ट की ओर से वागले इस्टेट के फेडरेशन भवन हाल में आयोजित भजन व फूलों की होली में भाजपा राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश शर्मा , उद्योग आघाड़ी की प्रदेश महिला अध्यक्ष सेजल कदम, उद्योगपति उमेश सैनी, ललित भिंडा, आशीष शुक्ला , सुनील शर्मा ,राजेन्द्र शर्मा, सुशील शर्मा , सुलोचना डोकवाल, जागृति मानसिंगा, कृष्ण शर्मा, सुनीता सुरेन्द्र शर्मा, संतोष सैनी ,बबलू शर्मा, मनीषा शर्मा ,कृष्णा लीलाधर शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पूरे दिन चले 16 वें महोत्सव की मुख्य आयोजिका सुमन अत्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर समाजसेवी ओम चांडक ,लक्ष्मीकांत मूंदड़ा समेत विविध क्षेत्रों के कई लोगों को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सत्कार किया गया। गत वर्षों की तरह कृष्ण भक्ति गीत और फूलों की होली का आयोजन कर हुडदंग, अश्लीलता और रंगों से कपड़ों और पानी की बर्बादी से बचने का एक अच्छा संदेश दिया है। इस अनोखी होली के शानदार आयोजन के लिए श्री श्याम परिवार और अग्रोहा विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सराहना हो रही है। वरिष्ठ नेता शर्मा ने कहा सबने मिलकर भजन, कृष्ण भक्ति गीत और फूलों की होली का पारिवारिक कार्यक्रम का लोगों ने आनंद लिया।