




वृक्षारोपण कार्यक्रम में रुद्र प्रतिष्ठान और जय फाउंडेशन के अध्यक्ष एड. धनंजय सिंह सिसोदिया, गजेन्द्र तोमर, उद्योगपति रसिक बोरीचा ,ओम सिंह , सोनू सिंह, एड अमित सिंह
ठाणे जिला समन्वयक शुभम त्रिपाठी, महानगर मिशन प्रमुख ओंकार भोसले और सिस्टम प्रमुख सार्थक पुन्यार्थी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते येउर में वृक्षारोपण किया। इसी कार्यक्रम में लोगों से *एक घर एक त्रिरंगा* के अभियान में भाग लेने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।