Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति पर आधारित नानी बाई रो मायरो के आयोजन के लिए बैठकों का दौर शुरू 

ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क] राजस्थानी समाज में लोकप्रिय नानी बाई रो मायरो के आयोजन को सफल बनाने के लिए पुरुष व महिला आयोजन समिति की बैठकों का दौर शुरू है। जय परशुराम सेना के अध्यक्ष व आयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि पुरुष व महिला आयोजन समिति का गठन कर दिया गया है। कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक पहुँचाने का कार्य शुरू है।

उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति पर आधारित कार्यक्रम में दस वर्ष की बालिका लाडली यति किशोरी पाठ वाचन करेगी। यह कार्यक्रम राजस्थानी समाज के साथ अन्य समाज में काफी लोकप्रिय है। ठाणे में पहली बार यह कार्यक्रम विट्स होटल के ग्राउंड में 28 व 29 दिसंबर 2022 को दोपहर 3 बजे से 6 तक होने वाला है। इससे पूर्व 28 दिसंबर को दोपहर कलश यात्रा निकाली जायेगी।

  कार्यक्रम की तैयारी के लिए ओमप्रकाश शर्मा ने आयोजन समिति के अध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्रा की अध्यक्षता में रामचंद्र तोदी और विश्वनाथ बागडिया ,सत्यनारायण शर्मा को कार्याध्यक्ष ,प्रदीप गोयनका को महामंत्री , वीरेंद्र रूंगटा को कोषाध्यक्ष , प्रमोद माखरिया ,जनार्दन शर्मा ,सीताराम शर्मा ,राजेश हलवाई को सचिव बनाया है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरुष समिति में  आनंद शर्मा , ओ पी जोशी ,विश्नाथ जोशी ,विजय मिश्रा ,जितेन्द्र शर्मा , रामानंद अग्रवाल , अखिलेश त्रिवेदी, दिनेश हलवाई ,विजय चौधरी ,नितिन बाजारी  ,विष्णू अग्रवाल ,मनीष मित्तल ,तरुण जैन ,महेश मित्तल , जुगल खेतान ,सज्जन मखारिया , आशुतोष शर्मा , ललित भिंडा ,रामअवतार शर्मा ,उमेश सैनी ,सुशील शर्मा ,मनोज शर्मा आशिष शुक्ला आदि को स्थान दिया गया है।

इसी तरह महिला समिति में श्रीमती उमा ओमप्रकाश शर्मा , श्रीमती सुमन शर्मा , श्रीमती देवी ओझा , सविता इन्दोरिया ,विमला मिश्रा ,  रीना शर्मा ,  सुमन आनंद शर्मा ,श्रीमती किरण त्रिवेदी , स्नेहलता शर्मा , रंजना गुप्ता ,मंजू श्राफ ,अनीता जजोडिया ,श्रीमती संतोष सैनी , सुलोचना डोकोल , कुसुम तिवारी , रामदेवी गौड़ , शारदा शुक्ला , नीलम शर्मा , उषा गर्ग ,शारदा रुंगटा ,मंजू भिंडा ,अमिता चौधरी ,गीता बंसल , इंदिरा बंसल ,सरोज बंसल ,ऋतू शर्मा , ममता अग्रवाल ,प्रेम शर्मा ,संगीता गर्ग ,रंजना पटवारी ,श्रीमती संतोष सैनी , अनीता टिबरेवाल , रजनी अग्रवाल आदि का समावेश किया गया है।

 

पुरुष व महिला समिति ने लोगों से भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति आधारित नानी बाई रो मायरो कार्यक्रम उपस्थित रहकर लाभ उठाने की आपील की है। कार्यक्रम की तैयारी के लिए 10 दिसंबर शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे से बारह बजे दत्त मंदिर दमानी इस्टेट , हरिनिवास सर्कल और 11 दिसंबर रविवार को लोढ़ा आमरा कोलशेत रोड के क्लब हाउस में साढ़े तीन बजे से छः बजे के दौरान बैठक आयोजित की गयी है।अधिक जानकारी के लिए सुमन शर्मा से मोबाईल नंबर 9769521265 पर संपर्क किया जा सकता है।

संबंधित पोस्ट

छठपूजा के बाद शिवशांती प्रतिष्ठान के कार्यकर्ताओं उपवन व जुहू में चलाया स्वच्छता अभियान

Aman Samachar

500 से अधिक मुंबई के युवा जीवन रक्षक के रूप में पंजीकरण कराने के लिए आगे आए 

Aman Samachar

मदर्स रेसिपी समरवाला शरबत के स्वाद के साथ करें बचपन की यादें ताजा ,बेवरेज कैटेगरी में पांच फ्लेवर लॉन्च

Aman Samachar

ठाणे पूर्व कोपरी की पानी समस्या को लेकर महिलाओं ने मोर्चा निकालकर मनपा के गेट पर फोड़ा मटका 

Aman Samachar

ईकेए मोबिलिटी को मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड से दूसरे चरण का निवेश प्राप्‍त हुआ

Aman Samachar

कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित , अफवाहों पर विश्वास न करें –  जिलाधिकारी 

Aman Samachar
error: Content is protected !!