Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

इंडिया गठबंधन के नेता ,पूर्व मंत्री व विधायक डा जितेन्द्र आव्हाड की सुरक्षा बढ़ाने की मांग 

ठाणे [ युनिस खान ]  मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री की गोली मारकर हत्या करने की घटना के मद्देनजर राकांपा शरदचंद्र पवार गुट ने पूर्व मंत्री एवं विधायक डा जितेन्द्र आव्हाड की सुरक्षा बढ़ाने की मांग किया है। राकांपा शहर उपाध्यक्ष व शिक्षण मंडल के पूर्व सदस्य हेमंत वाणी की अगुअई में पुलिस आयुक्त आशुतोष  डुबरे और वर्तक नगर पुलिस को इस आशय का ज्ञापन दिया है।

        इंडिया गठबंधन , राकांपा के नेता व मुंब्रा कलवा से विधायक डा जितेन्द्र आव्हाड हमेशा राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर विरोधी दलों और कुछ सांप्रदायिक संगठनों के निशाने पर रहते हैं। उन्हें पहले धमकी मिल चुकी है। मुंबई में शनिवार को पूर्व मंत्री व तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्धिकी की गोली मारकर हत्या करने की घटना के बार डा जितेन्द्र आव्हाड के समर्थकों में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। वाणी ने अपने निवेदन में कहा है कि 24 अप्रैल 2024 को एक अन्तराष्ट्रीय फोन नंबर से फोन कर रोहित गोडारा ने डा आव्हाड को जान से मारने की घमकी दिया था। फोन करने वाले रोहित गोडारा की जांच में लारेंस विश्नोई गैंग का गुंडा होने की जानकारी मिली थी। शनिवार को मुंबई में पूर्व मंत्री बा सिद्धिकी की गोली मारकर हत्या मामले की जांच में विश्नोई गिरोह का नाम सामने आया है।
     बाबा सिद्धिकी की हत्या के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान की पुलिस सुरक्षा बढाई गयी है। जिसे देखते हुए विधायक डा आव्हाड की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी है। वाणी ने कहा है कि डा आव्हाड से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर मिलने आते हैं। जिससे उनकी सुरक्षा कड़ी करना आवश्यक है।

संबंधित पोस्ट

डालमिया भारत ने बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मानिर्भर भारत अभियान को दिया बढ़ावा

Aman Samachar

टोरेंट पावर की दावत-ए-इफ्तार में 250 से अधिक गणमान्य लोगों ने की सिरकत 

Aman Samachar

रेलवे लाईन के किनारे रहने वाले लाखो परिवारों को विस्थपित नहीं करने देंगे – डा जितेन्द्र आव्हाड

Aman Samachar

राकांपा ने प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाकर ईंधन दर वृद्धि का किया निषेध

Aman Samachar

महिलाओं, युवतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश –  शंभूराज देसाई

Aman Samachar

भाजपा युवा मोर्चा की कोकण विभागीय सह समन्यवक बनी सामाजिक कार्यकर्ता वृषाली वाघुले 

Aman Samachar
error: Content is protected !!