20 हजार रुपये के बजट में आने वाला पहला स्मार्टफोन है, Samsung का लेटेस्ट Galaxy M31s स्मार्टफोन. नए Galaxy M31s में दो वेरिएंट मिलते हैं. इसके 6 GB+128 GB वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये है जबकि इसके 8 GB+128 GB वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये रखी है. स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले लगाया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Samsung एक्सिनॉज 9611 प्रोसेसर दिया है जोकि 2.3 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड से लैस है. इस नए फोन में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग से लैस है. इस फोन के साथ 25W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. फोटोग्राफी के लिए नए Galaxy M31s के रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस , तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा भी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.