



ठाणे [ युनिस खान ] कोरोनामुक्त होने बाद होने वाली विविध समस्याओं के निराकरण व देखरेख के लिए मनपा ने राज्य का पहला सुसज्जित पोस्ट कोविड सेंटर बनाया है। अज मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने सेंटर का दौराकर कर निरिक्षण किया। उन्होंने बताया कि राज्य के नगर विकास व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथो गृहनिर्माण मंत्री डा. जितेन्द्र आव्हाड उपस्थिति व महापौर नरेश म्हस्के की अध्यक्षता में उद्घाटन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की संकल्पना से पोस्ट कोविड सेंटर बनाया गया है। इसे बनाने में पालकमंत्री शिंदे , महापौर म्हस्के व सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मनपा आयुक्त डा. शर्मा के नेतृत्व में राज्य का पहला पोस्ट कोविड सेंटर ठाणे को मिला है। लोढ़ा लक्झोरिया काम्प्लेक्स माजीवाडा में मनपा के अधिकार में आई इमारत की पहली मंजिल में सुसज्जित पोस्ट कोविड सेंटर बनाया गया है। यहाँ कोरोना मुक्त हुए मरीजों में दिखने वाले लक्षणों पर उपचार करने के लिए वैद्यकीय अधिकारी ,कोरोना मुक्त हुए मरीजों का मनोबल बढाने के लिए मानसिक उपचार तज्ञ ,आहार तज्ञ ,योग तज्ञ , मार्गदर्शक ,फिजियोथेरोपिस्ट की सुविधा के साथ इस सेंटर में योग सेंटर ,विश्राम कक्ष , समुपदेशन कक्ष आदि की सुविधा है। सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ ही ठाणे रेलवे स्टेशन से पोस्ट कोविड सेंटर में आने जाने के लिए विशेष बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जो सुबह साढ़े छः बजे से रात 12 बजे तक प्रति आधा घंटे में उपलब्ध रहेगी।