भिवंडी [ एम हुसैन ] असमय बरसात से धान की फसल का भाारी नुकसान हुआ है। किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए नुकसान का निरिक्षण करने का काम शुरू है। भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 4 हजार हेक्टर धान की खेती का नुकसान हुआ है। धान की फसल बरसात के पानी में भीगकर नष्ट होने किसानों का भारी नुक्सान हुआ है। भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र के विधायक शांताराम मोरे ने गत दिनों पडघा,दाभाड,दिघाशी,अंबाडी आदि इलाके का दौरा कर किसानों के खेेत में जाकर नुकसान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर किसानों के नुकसान का शासकीय अधिकारी तत्काल प्रभाव से पंचनामा कराएं इस आशय का निर्देश कृषि व राजस्व विभाग को दिया। उन्होंने किसानों को अधिक से अधिक नुकसान भरपाई दिलाने का आश्वासन दिया है।