ठाणे [युनिस खान ] अवैध तरीके से रेती की ढुलाई करने वाले ट्रक समेत 3 ब्रास रेती पकड़कर पुलिस ने चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार वागले इस्टेट के जयभवानी नगर बस स्टाप के निकट रेती लदा ट्रक क्रमांक एम एच 04 / एच डी 3091 के चालक राधेश्याम प्रहलाद यादव से आवश्यक कागजाद की पुलिस ने मांग की। उसके पास रेती की रायल्टी भरने की रसीद व अन्य आवश्यक कागजाद नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने रेती भरा ट्रक कब्जे में लेकर ट्रक चालक यादव व ट्रेक मालिक एजाज मिराज खान के खिलाफ सरकारी रायल्टी चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। वागले पुलिस के उपनिरीक्षक ए बी म्हात्रे मामले की जांच कर रहे हैं।