Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी में  राकांपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में मनमानी करने वाले कार्यकर्ताओं को जितेंद्र आव्हाड ने सुनाई खरी खरी  ।

भिवंडी [ एम हुसैन ] राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अनुुुशासन के अनुसार चलने वाली पार्टी है इसलिए कार्यकर्ता कम होंगे तो भी चलेगा लेकिन वह निष्ठावान होना चाहिए। भविष्य में कार्यकर्ताओं की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस प्रकार की चेतावनी राज्य के गृहनिर्माण मंत्री  जितेंद्र आव्हाड ने दी है। वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे द्वारा आयोजित कार्ययकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। इस अवसर पर पूूूर्व सांसद आनंद परांजपे ,शहर जिलाध्यक्ष भगवान टावरे , माहिलाध्यक्षा स्वाती कांबले व्यासपीठ पर उपस्थित थे।
               कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्टेज पर गर्दी ,सामने कुर्सी खाली यह चित्र समाधानकारक नहीं है। कुछ समय पहले के भिवंडी में पार्टी संगटन बोगस व्यक्ति के हाथ में होने के कारण पार्टी का नुकसान हुआ है। अब भगवान टावरे जैसे 20 वर्षों से पार्टी में कार्यरत व्यक्ति को पार्टी के संगटन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  इन्हें नये पुराने  कार्यकर्ताओं को एकत्रित करके पार्टी को बढाने व मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयत्न करने की आवश्यकता है। केवल बोलने से पार्टी नहीं बढती है ,संगटन कमजोर है सत्य स्वीकारना सीखो । गुटबाजी कम करो ,पार्टी को मजबूत करो ,कोई कहीं भी जाए जब तक पार्टी का काम करता है तो अपना ,जो पार्टी से गद्दारी करेगा उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस प्रकार स्पष्ट शब्दों में  कहा कि पार्टी का सम्मान बढाने के लिए सभी की जिम्मेदारी है ,मैं मनमानी को बर्दाश्त नहीं करूंगा। वहीं भिवंडी वासियों को भी चेताया है कि एक अदमी बाहर से आकर दस दिनों में ही आप लोगों के सामने लोभ लुभावन भाषण देकर आप के अमूल्य मतों से विधायक बनता है इससे बडा दुर्भाग्य शहर के लिए और क्या हो सकता है । इसलिए अब पुनःऐसी भूल न करें , इस प्रकार का उद्गार मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने व्यक्त किया है।
          कार्यक्रम के प्रारंभ में भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष भगवान जयराम  टावरे ने प्रस्ताविक भाषण में कहा कि भिवंडी शहर पार्टी में पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी वर्ग व समाज के लोगों को अवसर दिया जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का भिवंडी शहर में जनाधार बढ रहा है। इसी प्रकार शहर में मेट्रो के काम को गति देना ,क्लस्टर योजना को क्रियान्वित करने की आवश्यकता है।  कार्यक्रम को सफल बनाने में अब्दुल जब्बर काजी , प्रवीण पाटील ,गयासुद्दीन अंसारी  ,आरिफ अलवी , राजेश चव्हाण ,रसूल खान ,प्रणित टावरे आदि ने प्रयास किया है।

संबंधित पोस्ट

शिरोले ग्राम पंचायत की उपसरपंच पद पर चित्रा मते निर्विरोध निर्वाचित

Aman Samachar

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सीएसआर के अंतर्गत 3000 पौधों का वृक्षारोपण

Aman Samachar

सेलिब्रिटी जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ शॉपर्स स्टॉप ने इस साल के ब्यूटी फेस्टिवल “शोस्टॉपर्स” की शुरुआत

Aman Samachar

कोंकण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने  शुरू किए कई प्रयास  – उपायुक्त मनोज रानाडे

Aman Samachar

 मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल और रोटरी ने बाल चिकित्सा और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर पहल शुरू की

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा ‘गिफ्ट आईएफ़एससी’ में स्टार्ट-अप के लिए एक वैकल्पिक गेटवे की सुविधा

Aman Samachar
error: Content is protected !!