




भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटील द्वारा भाजपा वरिष्ठ नगर सेवक सुमित पाटील को मनपा सभागृह नेता बनाए जाने की घोषणा की गई है . महासभा में भाजपा नगर सेवक सुमित पाटील को सभागृह नेता बनाये जाने पर उपमहापौर इमरान वली खान, कोणार्क विकास आघाडी गट नेता विलास पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, नगर सेवक विकास निकम, श्याम अग्रवाल, मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख,अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने सुमित पाटील को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी.
गौरतलब हो कि मनपा सभागृह नेता पद पर वरिष्ठ भाजपा नगर सेवक सुमित पाटील की नियुक्ति की घोषणा महापौर प्रतिभा विलास पाटील द्वारा महासभा में की गई. महापौर द्वारा सभागृह नेता बनाए जाने की घोषणा के उपरांत भाजपा नगर सेवक सुमित पाटिल ने महापौर सहित तमाम जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया. नवनियुक्त सभागृह नेता भाजपा नगर सेवक पाटिल नें शहर विकास कार्यों सहित महासभा के संचालन में सहयोग का आह्वान किया. उक्त अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों द्वारा मिठाई बांटकर एवं पटाखे फोड़कर खुशियों का इजहार किया गया.
नवनियुक्त मनपा सभागृह नेता वरिष्ठ भाजपा नगर सेवक सुमित पाटील केंद्रीय पंचायत राज राज्यमंत्री कपिल पाटिल के भतीजे हैं .