Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ओबीसी समाज की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने किया तहसीलदार कार्यालय पर ढोल बजाओं आंदोलन 

ठाणे [ यूनिस खान ] ओबीसी ,वीजेएनटी प्रवर्ग की संवैधानिक न्याय की मांग मान्य करने को लेकर ओबीसी संघर्ष समन्वार समिति के बैनर तले तहसीलदार कार्यालय पर ढोल बजाओं आंदोलन किया गया। ओबीसी समाज के नेता दशरथ पाटील  के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया है। जिसमें ओबीसी प्रवर्ग में मराठा जाति को शामिल न करने , परीक्षा व भर्ती प्रक्रिया अविलंब शुरू करने जैसी मांगे शामिल हैं।

                 इस दौआन पाटील ने कहा कि ओबीसी समाज की समस्याओं पर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए महाराष्ट्र की विविध ओबीसी व अन्य सामाजिक संगठनों  की ओर से 8 अक्टूबर 2020 को राज्य के जिलाधिकारियों के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन देकर ओबीसी आरक्षण बचाओ आंदोलन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज की समस्याओं का निराकरण होने तक हमारा आंदोलन विविध तरीके से शुरू रहने वाला है। मराठा समाज के आरक्षण की समस्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ओबीसी व सर्व सामान्य विद्यार्थी ,परीक्षार्थी एवं सरल सेवा भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।  ओबीसी समाज की अनेक समस्याएँ हैं जिन पर तत्काल कार्यवाही करने की आवश्यता है। पाटील ने कहा कि ओबीसी समस्या के मुद्दे पर 21 जुलाई 2020 को आन  लाइन बैठक हुई। 9 अक्टूबर 2020 को इस विषय सह्याद्री अतिथिगृह में प्रमुख लोगों की उपस्थिति में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने समाज की समस्याओं को सुलझाने के लिए मंत्रिमंडल की उप समिति स्थापित किया।  ओबीसी समाज की समस्याओं को तत्काल सुलझाने की मांग की जा रही है।  शासन को दिए निवेदन में कुछ नए मुद्दे शामिल किये गए हैं जिनका निराकरण किया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि ओबीसी प्रवर्ग में मराठा जाती का समावेश न किया जाए। आगे खिसकायी गयी परीक्षा व भर्ती प्रक्रिया अविलंब शुरू की जाय जैसी मांगे शामिल है। [ foto – prafull gangurde ]
Attachments area

संबंधित पोस्ट

ब्रेनओब्रेन 6वीं अंतरराष्ट्रीय ऑन लाइन प्रतियोगिता में सान्या सचान चैंपियन

Aman Samachar

वॉकहार्ट अस्पताल मुंबई सेंट्रल ने ब्रेस्ट क्लिनिक किया लॉन्च, एक छत के नीचे सभी सेवाएं

Aman Samachar

ICC और NIUM क्रिकेट से लगाव रखने वाले सभी टेक्नोलॉजिस्ट को ‘नेक्स्ट इन’ हैकथॉन में आमंत्रित 

Aman Samachar

सिम्फनी लिमिटेड ने आज ‘सिम्फनी का मोविकूल’ कैंपेन की शुरुआत की 

Aman Samachar

अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी रैली निकालकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान 

Aman Samachar

रिकोह एशिया पैसिफिक ने मिनोशा इंडिया लिमिटेड को भारत में रणनीतिक साझीदार नियुक्‍त करने की घोषणा की

Aman Samachar
error: Content is protected !!