ठाणे [ युनिस खान ] ठाणे के सभी कोलीवाड़े ,गाँव ,पाडे का सीमांकन कर उन्हें कलस्टर योजना से अलग रखने का जीआर निकालने व मुंबई 13 कोलीवाड़ों का सीमांकन के बाद प्रदर्शित किए गलत मानचित्र को सुधारने की मांग राज्यपाल से भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने किया है।
ठाणे शहर की धोखादायक व पुरानी इमारतों के पुनर्निर्माण के लिए राज्य सरकार ने कलस्टर योजना मंजूर किया है। जिसे आगे बढाने के लिए मनपा ने मुख्यमंत्री के हाथो भूमिपूजन कराया लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अभी योजना शुरू नहीं हो पायी है। कलस्टर योजना की मनपा के घोषणा करते ही कोलीवाडा , पुराने गाँव को कलस्टर योजना से अलग रखने की मांग उठाने लगी थी। इस मांग को लेकर भाजपा शहर अध्यक्ष व एमएलसी एड. निरंजन डावखरे व भाजपा विधायक संजय केलकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल राजभवन में राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी से मिलकर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन दिया है। इसमें निलेश कोली ,गिरीश सालगांवकर , भीमसेन खोपटे ,धीरज भंडारे , सागर पाटील ,हर्षद भोईर , अमरीश ठाणेकर , प्रीतेश पाटील आदि शामिल थे ।
Attachments area