भिवंडी [ एम हुसेन ] भिवंडी इमारत दुर्घटना में मरने वालों के आश्रितों को मनपा की ओर से 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी। 21 सितम्बर 2020 को धामनकर नाका की जीलानी बिल्डिंग दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी जिसमें 38 लोगों की जान चली गयी जबकि 21 लोग घायल हुए थे।
भिवंडी इमारत दुर्घटना के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 5 लाख रूपये की आर्थित सहायता देने की घोषणा किया था । आज तक मृतकों के आश्रितों व घायलों को आज तक शासन की ओर से सहायता राशि नहीं मिली। मनपा की आन लाईन महासभा में महापौर प्रतिभा पाटील ने इमारत दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 50 हजार व घायलों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहयता देने की घोषणा किया था ।
जिसके अनुसार महापौर महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील के हाथों आर्थिक सहायता राशि का धनादेश उनके आश्रितों व घायलों को सौंपा गया है। इसी प्रकार कोरोना काल के समय सेवा करने वाले मनपा के मृत अधिकारी व कर्मचारी के आश्रितों को 10 लाख रुपये सहायता देने के लिए घोषणा की गई थी ।जिसके अनुसार आज दो मजदूरों के वारिसों को दस लाख रुपये की राशि दी गई है।