ठाणे [ युनिस खान ] आम नागरिकों को मुफ्त प्राथमिक उपचार सेवा मुहैया कराने के लिए मनपा दिल्ली की मुहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर वन्दनीय बालासाहेब ठाकरे अपना दवाखाना शुरू किया है। घोडबंदर रोड के आजाद नगर व मानपाडा में अपना दवाखाना का महापौर नरेश म्हस्के के हाथो उद्घाटन किया गया।
ठाणे शहर के आम नागरिकों को मुफ्त प्राथमिक उपचार सेवा मुहैया कराने के लिए मनपा की ओर से अपना दवाखाना शुरू किया गया है। मनपा की ओर से पहले ही दिल्ली की मुहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर शहर में अपना दवाखाना शुरू किया गया जो बंद हो गया था। महापौर म्हस्के ने मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा से चर्चा कर प्रलान्वित योजना को आगे बढाने का प्रशासन को आदेश दिया। जिसके बाद ठाणे मनपा व वन रूपी क्लिनिक के संयुक्त तत्वाधान में शहर में 14 स्थानों में वन्दनीय बालासाहेब ठाकरे अपना दवाखाना शुरू किया है। महापौर म्हस्के ने बताया कि इन दवाखानों में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज अपनी जांच कराके मुफ्त दवा उपचार का लाभ ले रहे हैं। आजाद नगर की रायगढ़ चाल और मानपाडा के सर्वोदय स्कूल के बगल अपना दवाखाना शुरू किया गया जिसका उद्घाटन महापौर म्हस्के के हाथो किया गया। आम मरीजों को ठाणे ,मुंबई के अस्पतालों में दवा उपचार आने जाने में लगने वाले पैसे व समय की बचत हो रही है। प्राथमिक उपचार के अलावा यदि किसी जांच की जरुरत हुई तो अपना दवाखाना के डाक्टर्स आगे के उपचार के लिए मार्गदर्शन करते हैं। ठाणे में लोकमान्य नगर , सावरकर नगर , रामनगर ,कलवा , दिवा आदि विविध स्थानों में अपना दवाखाना शुरू किया गया है। प्रलान्वित अपना दवाखाना शुरू कराने के लिए मनपा आयुक्त डा शर्मा का महापौर म्हस्के ने आभार व्यक्त किया है।