Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

सत्ता के करीब पहुंचकर सत्ता से दूर होती कांग्रेस को आत्ममंथन की आवश्यकता 

नई दिल्ली [ युनिस खान ] बिहार में सरकार विरोधी लहर के बावजूद कांग्रेस की ढिलाई महागठबंधन को सत्ता से बाहर रखने का कारण माना जा रहा है . इससे बिहार ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस समर्थकों को निराशा हुई है . कांग्रेस को अपने संगठन को मजबूत करने व जनाधार बढाने के लिए आत्ममंथन करने की आवश्यकता है . पार्टी नेताओं के सुझाव   देने व कमियों को गिनाने वाले नेताओं को पार्टी विरोधी बताने की कोशिस उसके इ घटक बनती जा रही है .कांग्रेस को देश में अपनी जड़ें जमानी है तो  उसमें अनुभवी व जनाधार वाले नेताओं को आगे लाना होगा . जबतक  कांग्रेस अपने परंपरागत समर्थक रहे लोगों को जोड़ने और उनमें विश्वास स्थापित करने के उद्देश्य से संगठन को चुस्त दुरुस्त नहीं करती उसे भाजपा का मुकाबला करना आसान नहीं होगा .  कांग्रेस को भाजपा और उसकी सरकारों के खिलाफ जनमानस तैयार करने के लिए अधिक प्रयास की जरुरत है . इसके लिए उसे संगठन न नए लोगों को जोड़ना पड़ेगा .  कांग्रेस को पुनः सत्ता स्थापित करने करने के लिए सबसे पहले पूर्ण कालिक अध्यक्ष देना होगा . इसके साथ सभी राज्यों , विभाग व जिला स्तर प्रभारी निरीक्षक नियुक्त कर जनता के बीच जाना होगा . राष्ट्रीय मुद्दे उठाकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर बेनकाब करने का प्रयास किया लेकिन उसने नेताओं को जनता पसंद नहीं कर रही जिसका कारण जनता से दूर होना माना जा रहा है . कांग्रेस देश के लिए तो अच्छा काम करती है उसकी नीतियाँ लोगों को पसंद आती है लेकिन लोग जिस तरह उसके समर्थन में होना चाहिए वैसा दिखाई नहीं देता है . कांग्रेस को लोग चाहते भी हैं लेकिन कांग्रेस जनता के समर्थन को वोट में परिवर्तित कराने में सफल क्यों नहीं हो रही है . इस पर कांग्रेस आला कमान को आत्ममंथन करने जरुरत है . यदि पार्टी की कमियों को दूर करने व संगठन को  करने का मुद्दा उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही तो उसे अपनी कमजोरी का पता नहीं चलेगा . कांग्रेस को कैडर तौयार  करने के लिए कार्यकर्ताओं को ताकत देने पडेगा . कार्यकर्ता मजबूत होगा तो ही पार्टी को मजबूत करने में योगदान दे सकता है . सैनिक को कमजोर रखकर कर जंग जीतना कितना आसान होगा . इस पर कांग्रेस को विचार करना होगा . जब मुखिया चापलूसी करने वालों से घिरे रहे  तब तब कांग्रेस की क्या हाल हुई है .उसे अतीत में झाँक कर देखना होगा .अपनी तारीफ करने वालों से अधिक आलोचकों पर ध्यान देना होता है . सत्ता के करीब पहुँचकर कांग्रेस सत्ता से दूर जा रही है और विरोधी दल सत्ता दूर होने के  बावजूद  सत्ता में बैठने में सफल हो जाती है . अपने लोगों का विश्वास व मनोबल बढाने के लिए इन तमाम मुद्दों से उसे कुछ सीख लेना होगा .

संबंधित पोस्ट

कोरोना नियमों का उलंघन करने वाले दो आक्रेस्ट्रा बार समेत पांच बार सील 

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड ने सोलर रूफटॉप अपनाने की सुविधा के लिए की साझेदारी 

Aman Samachar

मनपा आम चुनाव 2022 के लिए प्रभाग रचना से संबंधित आपत्ति व सुझाव 14 फरवरी तक आमंत्रित 

Aman Samachar

रक्तदान शिविर से उपलब्ध रक्त रोगियों के लिए बनेगा जीवनदायी  – उद्धव ठाकरे

Aman Samachar

अब फ्यूचर जेनेराली लॉन्ग टर्म इनकम प्लान से पाएँ उच्चतर सुनिश्चित आमदनी

Aman Samachar

गरीबों व मजदूरों को भाजपा ने वितरित किया खाद्यान्न सामग्री  

Aman Samachar
error: Content is protected !!