Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

26 नवम्बर को औद्योगिक भारत बंद को सफल बनाने के लिए जिले के कामगार संगठन सक्रिय

ठाणे [ युनिस खान ] केंद्र सरकार की कामगार , किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर के औद्योगिक भारत बंद को सफल बनाने के लिए ठाणे की विविध कामगार संगठनों की बैठक हुई है। वरिष्ठ  कामगार नेता कामरेड एम ए पाटील की अध्यक्षता में जिले के विविध कामगार संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में हिस्सा लिया ।

                  भारत के विविध केन्द्रीय कामगार संगठन व श्रमिक महासंघ की ओर से केंद्र सरकार की कामगार ,किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर को घोषित औद्योगिक भारत बंद को लेकर  ठाणे जिले के कामगार संगठनों की बैठक हुई।  बैठक में ठाणे जिला इंटक के अघ्यक्ष सचिन शिंदे ,आयटक के उदय चौधरी ,  टी डी एफ के चंद्रकांत गायकर ,श्रमिक जनता संघ के जगदीश खैरालिया , हिन्द मजदूर संघ के जगदीश उपाध्याय ,जनरल कामगार यूनियन के धोंडिबा खराटे , मधुसुदन म्हात्रे , सर्व श्रमिक संघ के कृष्णा नायर ,टी यु सी के रामकरण यादव , आयटक के ठाणे कार्याध्यक्ष लिलेश्वर बनसोडे . निर्मल चव्हाण , इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. संदीप वंजारी , ए आय आर एस ओ के निलेश यादव , एसटी इंटक के मनैश सोनकाम्बले ,कामगार एकता चलवली के सूर्यकान्त शिंगे , टी डी एफ के चेतन महाजन , टी यु सी आय के रविन्द्र जोशी , कामरेड सुनील चव्हाण , कामरेड बाबुराव , प्रभाकर शेडगे आदि कामगार पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में महाराष्ट्र राज्य कृति समिति की ओर मिली सूचना के अनुसार ठाणे जिले में संपूर्ण कामकाज बंद रखने की तैयारी करने का निर्णय लिया गया है। 26 नवम्बर को कामगारों की मांगों के लिए बंद आन्दोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कामगारों के बीच जाकर जनजागरण किया जायेगा। जिले की विविध कर्मचारी संगठन ,सामाजिक संस्थाओं से संपर्क करने का प्रयास शुरू है।  कामगार संगठनों से एकजुट होकर बंद को सफल बनाने का आवाहन किया गया है।

संबंधित पोस्ट

सॉफ्ट टेक के बीआईएम आधारित निर्माण परमिट प्लेटफॉर्म ने बढ़ाई बीएमसी की रैंकिंग

Aman Samachar

आगामी मनपा चुनाव ठाणे कांग्रेस पूरी ताकत के साथ अकेले लडेगी – एड विक्रांत चव्हाण 

Aman Samachar

पीएनबी ने महिला केंद्रित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की शुरूआत कर मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Aman Samachar

छुट्टी में कर्मचारी की कमी पर डा सुरेश कुमार यादव ने वैक्सीनेशन की उठाई जिम्मेदारी

Aman Samachar

पंजाब नैशनल बैंक ने ग्राहकों व गैर ग्राहकों के लिए वाट्सएप के जरिए बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत की

Aman Samachar

गरीबों व मजदूरों को भाजपा ने वितरित किया खाद्यान्न सामग्री  

Aman Samachar
error: Content is protected !!