ठाणे [ युनिस खान ] केंद्र सरकार की कामगार , किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर के औद्योगिक भारत बंद को सफल बनाने के लिए ठाणे की विविध कामगार संगठनों की बैठक हुई है। वरिष्ठ कामगार नेता कामरेड एम ए पाटील की अध्यक्षता में जिले के विविध कामगार संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में हिस्सा लिया ।
भारत के विविध केन्द्रीय कामगार संगठन व श्रमिक महासंघ की ओर से केंद्र सरकार की कामगार ,किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर को घोषित औद्योगिक भारत बंद को लेकर ठाणे जिले के कामगार संगठनों की बैठक हुई। बैठक में ठाणे जिला इंटक के अघ्यक्ष सचिन शिंदे ,आयटक के उदय चौधरी , टी डी एफ के चंद्रकांत गायकर ,श्रमिक जनता संघ के जगदीश खैरालिया , हिन्द मजदूर संघ के जगदीश उपाध्याय ,जनरल कामगार यूनियन के धोंडिबा खराटे , मधुसुदन म्हात्रे , सर्व श्रमिक संघ के कृष्णा नायर ,टी यु सी के रामकरण यादव , आयटक के ठाणे कार्याध्यक्ष लिलेश्वर बनसोडे . निर्मल चव्हाण , इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. संदीप वंजारी , ए आय आर एस ओ के निलेश यादव , एसटी इंटक के मनैश सोनकाम्बले ,कामगार एकता चलवली के सूर्यकान्त शिंगे , टी डी एफ के चेतन महाजन , टी यु सी आय के रविन्द्र जोशी , कामरेड सुनील चव्हाण , कामरेड बाबुराव , प्रभाकर शेडगे आदि कामगार पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में महाराष्ट्र राज्य कृति समिति की ओर मिली सूचना के अनुसार ठाणे जिले में संपूर्ण कामकाज बंद रखने की तैयारी करने का निर्णय लिया गया है। 26 नवम्बर को कामगारों की मांगों के लिए बंद आन्दोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कामगारों के बीच जाकर जनजागरण किया जायेगा। जिले की विविध कर्मचारी संगठन ,सामाजिक संस्थाओं से संपर्क करने का प्रयास शुरू है। कामगार संगठनों से एकजुट होकर बंद को सफल बनाने का आवाहन किया गया है।