ठाणे [ युनिस खान ] महिलाओं व् बच्चों पर होने वाले शोषण पर प्रतिबन्ध एवं बलात्कार, एसिड हमला जैसे गंभीर अपराधों के मामलों मैं सजा ए मौत का कठोर कानून लागू करने वाली महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार का वूमन्स राइट्स एक्टिविस्ट एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की महासचिव सुमन अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया है। एसिड हमले व महिला अत्यचार के मामलों में कड़ी सजा के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर सुमन अग्रवाल लम्बे समय से मांग कर रही थी। इस आशय का क़ानून बनाने पर पहले भी उन्होंने स्वागत किया था। एसिड हमला ,सामूहिक बलात्कार जैसे संगीन अपराधों में लिप्त गुनाहगारों को फांसी की सजा के प्रावधान वाला ” शक्ति कानून ” को लागू करने का निर्णय महाविकास आघाडी सरकार ने कल ही लिया है। इस कानून के तहत एसिड हमला, शीलभंग आदि जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त गुनहगार के खिलाफ गैरजमानती मामला बनेगा। इन अपराधों के मामले एक महीने के भीतर निपटारा करने का प्रावधान होने से निश्चित तौर पर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में महाविकास अघाड़ी सरकार की पारदर्शी नीति उजागर होती है।
सुमन आर अग्रवाल ने इस सम्बन्ध में विश्वास जताया है कि इस कानून के कारण महिला व बच्चों पर होने वाले अपराधों के मामलों में निश्चित तौर पर रोक लग सकेगी।
Attachments area