Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोविड 19 के टीकाकरण के लिए नवी मुंबई मनपा पूरी तरह सुसज्ज – अतिरिक्त आयुक्त 

नवी मुंबई [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र में कोविड 19 वैक्सीन देने के पहले चरण  मुंबई  ने तैयारी पूरी र ली है। आरोग्य सेवा से संबंधित नवी मुंबई मनपा व निजी अस्पताल के अधिकारी , डाक्टर ,नर्सेस , फार्मासिस्ट , कर्मचारी , आशा ,आँगनवाडी शिक्षिका , सहायक व वैद्यकीय क्षेत्र के विद्यार्थी आदि कोविड योद्धा की तरह टीकाकरण का काम करेंगे।  मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर के मार्गदर्शन व केंद्र व राज्य सरकार के मार्गदर्शक दिशानिर्देश के अनुसार कोविड टीकाकरण के पहले चरण के लिए मनपा सुसज्ज हो गयी है।

               कोविड 19 की टीकाकरण मुहीम की तैयारी की समीक्षा के लिए मनपा मुख्यालय के विशेष समिति सभागृह में   टास्क फ़ोर्स सभा का आयोजन किया गया। इसमें अतिरिक्त आयुक्त सुजाता ढोले ने सभी संबंधितों को टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार रहने का आवाहन किया। बैठक में वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा. दयानंद कटके , उपायुक्त क्रांति पाटील ,सहायक आयुक्त संध्या अंबादे ,विश्व आरोग्य संगठन के प्रतिनिधि अरुण काटकर यूएनडीपी के प्रतिनिधि गौतम काम्बले ,समेत जिला टीकाकरण अधिकारी , मनपा की सभी अस्पतालों के वैद्यकीय अधिकारी वेब   संवाद के माध्यम से उपस्थित थे। बैठक में टीकाकरण के बारे में संपूर्ण तैयारी की जानकारी दी गयी।  टीकाकरण की प्रक्रिया भले ही शुरू नहीं है लेकिन इसके लिए मनपा ने सभी आवश्यक तैयारी कर लिया है। टीकाकरण शुरू होते ही पंजीकृत व्यक्ति को टीकाकरण का दिन व स्थान की जानकारी पंजीकृत मोबाईल पर मैसेज के   रूप दी जायेगी।  कोविड 19 के टीकाकरण स्थल की रचना में प्रतीक्षा कक्ष , टीकाकरण कक्ष ,व निरिक्षण कक्ष स्वतन्त्र रहेंगे। प्रत्येक पथक में 4 वैक्सीनेशन आफिसर व 1 वैक्सीनेटर आफिसर शामिल रहेगा। एक केंद्र पर प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। इस मुहीम के लिए राज्य व जिला स्तर पर प्रशिक्षण लिया गया है नवी मुंबई मनपा स्तर पर भी वैद्यकीय अधिकारीयों का 17 दिसंबर को प्रशिक्षण हुआ है। मनपा आयुक्त बांगर के निर्देश के अनुसार अपेक्षित मनुष्यबल व स्थान उपलब्ध कराने का नियोजन किया गया है।

संबंधित पोस्ट

प्री मेट्रिक स्कालरशिप की मांग को लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Aman Samachar

मनपा कर्मचारियों को 15 हजार रुपये दिवाली सनुग्रह अनुदान देने की मांग

Aman Samachar

सरकार खालिद गुड्डू को फौरन रिहा करे – असदुद्दीन ओवैसी 

Aman Samachar

भोजपुरी फ़िल्म सईयाँ हमार थानेदार को मिला यू सर्टिफिकेट,बहुत जल्द होगी प्रदर्शित

Aman Samachar

2050 तक भारत के फलते-फूलते रियल एस्टेट क्षेत्र की संभावनाएं –  अमित चोपड़ा

Aman Samachar

पीएनबी द्वारा उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले में मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में ग्राहकों ने लिया हिस्सा

Aman Samachar
error: Content is protected !!