ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना काल में सड़क पर उतरकर नागरिकों की मदद करने वाली डा अनीता शिंदे को ठाणे की पहली महिला कोरोना योद्धा के रूप में महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी के हाथो सम्मानित किया गया है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन , आरोग्य विभाग के अलावा अनेक डाक्टर अपनी परवाह न कर लोगों की सेवा कर रहे थे। लोगों की सेवा के लिए डा. अनीता शिंदे ने अधिक समय दवाखाना खोलकर लोगो की मदद कर रही थी। उनके निःस्वार्थ सेवा के लिए महामहिम राज्यपाल कोशियारी ने कोरोना योद्धा के रूप सम्मानित किया है। ठाणे की पहिली महिला डाक्टर कोरोना योद्धा का सम्मान पाने पर डा. शिंदे ने ख़ुशी व्यक्त किया है।