Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

उद्यानों की स्थिति सुधारने के लिए विशेष ध्यान देने का मनपा आयुक्त ने दिया अधिकारीयों को निर्देश

नवी मुंबई [ युनिस खान ] उद्यान की नियमित स्वच्छता , देखरेख व आवश्यक मरमम्त कार्य प् विशेष ध्यान रखने हुए सहायक आयुक्त उद्यानों में भेट देकर आवश्यक सुधार करें।  इस आशय का निदेश देते हुए मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने अचानक दौराकर निरिक्षण करने की चेतावनी दिया है।  उन्होंने कार्यों न लापरवाही करने वाले अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई करने स्पष्ट संकेत दिया है।

              उद्यान विभाग की 16 दिसंबर को हुई बैठक में दिए निर्देशों की समीक्षा करते हुए मनपा आयुक्त बांगर ने प्रत्येक  स्थानों के पहले और बाद के फोटो देखते हुए शुरू कार्यों की जानकारी लिया। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त संजय काकडे ,  उद्यान उपायुक्त मनोज महाले , उद्यान सहायक आयुक्त अनंत जाधव व सभी विभागों उद्यान सहयक उपस्थित थे। मनपा आयुक्त बांगर ने उद्यान की स्वच्छता व देखरख ,मरम्मत करने का निर्देश देते हुए अपनी जिम्मेदारी का इमानदारी पूर्वक निर्वाह करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सोशल मिडिया व लिखित शिकायत मिलने पर 24 घंटे के अन्दर निपटारा किया जाना चाहिए और शिकायत मिलने र एक घंटे में मौके पर पहुँचने का कदा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा की ठेकेदारों व उनके कामगारों  काम कराके लेने की    जिम्मेदारी   सहायक आयुक्तों की है। उद्यान के काम के लिए उपयोग होने वाले एप्प में  शिकायत का ठेकेदार की ओर निराकरण न होने पर भी निराकरण की जानकारी दिखाई जाती है। एप्प पर गलत जानकारी होने पर उसका पर्याय एप्प पर उपलब्ध होना आवश्यक है। इस तरह का बदलाव एप्प में करने निर्देश आयुक्त बांगर ने दिया है। उन्होंने  उद्यान में हरियाली के आवश्यक निर्देश दिया है। मौजूदा समय में बंद मनपा क्षेत्र के सभी उद्यानों का समय समान  रखने का निर्देश दिया है।

संबंधित पोस्ट

PNB, EaseMyTrip ने PNB EMT क्रेडिट कार्ड पेश करने के लिए साझेदारी की

Aman Samachar

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी – एकनाथ शिंदे 

Aman Samachar

 सामाजिक कार्यकर्ता मर्ज़िया पठान ने शरद पवार से मुलाकात कर समस्याओं पर की चर्चा 

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

Aman Samachar

1 किलो 35 ग्राम चरस के साथ एक युवक मुंब्रा में गिरफ्तार 

Aman Samachar

छोटा भीम फ़नस्कूल द्वारा भारत में बनाया जाएगा 

Aman Samachar
error: Content is protected !!