Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

उद्यानों की स्थिति सुधारने के लिए विशेष ध्यान देने का मनपा आयुक्त ने दिया अधिकारीयों को निर्देश

नवी मुंबई [ युनिस खान ] उद्यान की नियमित स्वच्छता , देखरेख व आवश्यक मरमम्त कार्य प् विशेष ध्यान रखने हुए सहायक आयुक्त उद्यानों में भेट देकर आवश्यक सुधार करें।  इस आशय का निदेश देते हुए मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने अचानक दौराकर निरिक्षण करने की चेतावनी दिया है।  उन्होंने कार्यों न लापरवाही करने वाले अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई करने स्पष्ट संकेत दिया है।

              उद्यान विभाग की 16 दिसंबर को हुई बैठक में दिए निर्देशों की समीक्षा करते हुए मनपा आयुक्त बांगर ने प्रत्येक  स्थानों के पहले और बाद के फोटो देखते हुए शुरू कार्यों की जानकारी लिया। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त संजय काकडे ,  उद्यान उपायुक्त मनोज महाले , उद्यान सहायक आयुक्त अनंत जाधव व सभी विभागों उद्यान सहयक उपस्थित थे। मनपा आयुक्त बांगर ने उद्यान की स्वच्छता व देखरख ,मरम्मत करने का निर्देश देते हुए अपनी जिम्मेदारी का इमानदारी पूर्वक निर्वाह करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सोशल मिडिया व लिखित शिकायत मिलने पर 24 घंटे के अन्दर निपटारा किया जाना चाहिए और शिकायत मिलने र एक घंटे में मौके पर पहुँचने का कदा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा की ठेकेदारों व उनके कामगारों  काम कराके लेने की    जिम्मेदारी   सहायक आयुक्तों की है। उद्यान के काम के लिए उपयोग होने वाले एप्प में  शिकायत का ठेकेदार की ओर निराकरण न होने पर भी निराकरण की जानकारी दिखाई जाती है। एप्प पर गलत जानकारी होने पर उसका पर्याय एप्प पर उपलब्ध होना आवश्यक है। इस तरह का बदलाव एप्प में करने निर्देश आयुक्त बांगर ने दिया है। उन्होंने  उद्यान में हरियाली के आवश्यक निर्देश दिया है। मौजूदा समय में बंद मनपा क्षेत्र के सभी उद्यानों का समय समान  रखने का निर्देश दिया है।

संबंधित पोस्ट

शिवशांती प्रतिष्ठान की ओर से तिरंगा रैली के जरिए पर्यावरण के प्रति किया जनजागरण 

Aman Samachar

भोजपुरी फ़िल्म मलाल का दमदार फर्स्ट लुक हुआ जारी

Aman Samachar

बाइटएक्सएल ने अपने कॉलेज ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम को बढ़ाने के लिए वरिष्ठ शिक्षा विशेषज्ञों की नियुक्ति की

Aman Samachar

टीजेएसबी बैंक ने 20, 000 करोड़ रूपये का कारोबार कर 155 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया 

Aman Samachar

विनोद कजानिया वाल्मिकी विकास संघ के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

Aman Samachar

पूर्व प्रधानाचार्य स्व. डॉ नंदलाल सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि

Aman Samachar
error: Content is protected !!