Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

उत्तर भारतीय ओबीसी महासंघ ने किया मो. आरिफ नसीम खान का अभिनंदन

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] उत्तर भारतीय ओबीसी महासंघ द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मो आरिफ नसीम खान का अभिनंदन समारोह राजश्री हॉल,दहिसर (पूर्व) में आयोजित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में स्वागत कर उनके कार्यों की सराहना करते हुए अपने समर्थन का वादा किया है। नसीम खान उत्तर भारतीय ओबीसी समाज को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
                 इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में डा बाबुलाल सिंह पटेल,महेंद्र मौर्या,प्रो धर्मराज प्रजापति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संयोजन डॉ उत्तम प्रकाश सिंह एवम गंगाराम विश्वकर्मा द्वारा किया गया। आयोजन में कुर्मी समाज,यादव समाज, मौर्य कुशवाहा समाज, प्रजापति समाज,चौरसिया समाज, विश्वकर्मा समाज,राजभर समाज,बिंद समाज, नाई समाज,लोधी समाज,धोबी समाज के प्रतिनिधियों ने नसीम खान को पुष्प गुच्छ, शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह मे डा अमर बहादुर पटेल,सुषमा मौर्या, डॉ सचिन सिंह,संतोष विश्वकर्मा,पत्रकार ओमप्रकाश प्रजापति,छोटेलाल शर्मा, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, राम मिलन कनौजिया, अशोक शर्मा,काशीनाथ गुप्ता,रामनरेश यादव, रामलखन पाल,अनिल राजभर सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तर भारतीय ओबीसी लोगों को महाराष्ट्र के ओबीसी लिस्ट में शामिल कर ओबीसी सुविधा का लाभ देने की मांग किया और यह मांग राज्य सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखने हेतु पूर्व मंत्री मो आरिफ नसीम खान का आभार व्यक्त किया।
         इस अवसर पर बोलते हुए नसीम खान ने कहा कि वे उत्तर भारतीय ओबीसी लोगों को आरक्षण दिलाने हेतु प्रतिबद्ध हैं लेकिन ओबीसी समाज के लोगों को एकजुट होकर अपनी मांग हेतु आवाज उठाने के लिए संगठित होकर योग्य प्रारूप में अपनी मांग रखना होगा। उन्होंने सामाजिक न्याय मंत्री विजय वड़ेत्तिवार से हुई मीटिंग का हवाला देते हुए कहा कि आपकी मांगों को सरकार के समक्ष रख दिया गया है। अब आप लोगों को दस्तावेज के साथ अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखना है। जिसे राज्य ओबीसी आयोग को भेजा जायेगा। समय लगेगा पर आप लोगों को न्याय दिलवा कर रहूंगा।

संबंधित पोस्ट

सफाई कामगारों के साथ विधायक केलकर ने फराल का लिया आनंद 

Aman Samachar

नदियों के कायाकल्प के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है – प्रो  डॉ स्नेहल दोंदे

Aman Samachar

न्युवोको विस्टास की सीमेंट बिक्री बढ़ी

Aman Samachar

आरोग्य केंद्र में प्रसूतिगृह की  सुविधा उपलब्ध कराने की राकांपा ने की मांग 

Aman Samachar

के एल डीम्‍ड-टु-बी यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (KLEEE-2022) की तारीखों की घोषणा 

Aman Samachar

फनस्कूल इंडिया के उत्पादों की नई रेंज के साथ इस बार रक्षाबंधन नए तरीके से मनाएं 

Aman Samachar
error: Content is protected !!