भिवंडी [ एम हुसेन ] राकांपा व जनता के बीच समन्वय कायम करने के उद्देश्य से आलाकमान के निर्देशानुसार भिवंडी जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे के नेतृत्व में कल्याण रोड स्थित राकांपा मध्यवर्ती कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया था । इस जनता दरबार मे भारी संख्या में शहरवासी उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को कार्यालय में प्रस्तुत किया ।जिसमें प्रमुख रूप से नागरी सुविधाओं के अभाव की समस्या सहित टोरेंट पावर कंपनी ,राशन संबंधित आपूर्ति कार्यालय की समस्या सहित अन्य समस्याओं का समावाश है। जिसे जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे ने उक्त सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए समाधान करने हेतु आश्वासन दिया है। उक्त अवसर पर शहादत हुसेन अंसारी,रसूल खान, आमिर फारूकी ,सैय्यद यूसुफ शोलापुरकर,खालिद इरफान खान,रमजान अंसारी,जैनुद्दीन पटेल,नसीर शेख आदि उपस्थित थे।