Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ईंधन दर वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस कार्यकताओं ने चूल्हे पर खाना पकाकर किया आन्दोलन 

ठाणे [ युनिस खान ] पेट्रोल , डीजल व गैस की दर वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की ओर से चूल्हे पर खाना बनाकर आन्दोलन किया गया। आन्दोलन में शामिल महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है।

                            गृहनिर्माण मंत्री डा. जितेन्द्र आव्हाड , शहर जिला राकांपा अध्यक्ष आनंद परांजपे  मार्गदर्शन व महिला अध्यक्षा सुजाता घाग के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित डा. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले के समक्ष आन्दोलन किया।  महिलाओं ने गैस दर वृद्धि के विरोध में खाली गैस सिलेंडर के बगल चूल्हा जलाकर खाना पकाते हुए अलग तरह का आन्दोलन किया है। महिला अध्यक्षा घाग ने कहा कि कई दिनों से इंधन की दर वृद्धि होने से लोगों के घर का बजट गड़बड़ा गया है। जिसका विरोध करने के लिए राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की ओर राष्ट्रव्यापी आन्दोलन किया जा रहा है। आज हम सब जिलाधिकारी कार्यालय के सामने चूल्हे पर खिचडी पकाकर केंद्र सरकार का धिक्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के गलत निर्णय से देशवासियों को महगाई का भार झेलना पड़ रहा है। सप्ताह में गैस सिलेंडर की दर बढाई जा रही है गत माह 190 रूपये गैस सिलेंडर की दर वृद्धि के पिछले सप्ताह 25 रूपये बढ़ी है। यही नहीं एक लाख रूपये वार्षिक आय वालों को राशन कार्ड दिया जाने वाला है इसका मतलब जिनकी आय एक लाख रूपये से अधिक आय वालों का राशन रद्द किया जायेगा। मोदी सरकार की नीतियों से आम नागरिकों का जीना  मुश्किल हो जायेगा। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते उत्पन्न समस्याओं का निषेध करने के लिए हम सब आन्दोलन कर रहे हैं। आन्दोलन में शशिकला पुजारी, ज्योती निंबर्गी, फुलबानो पटेल, स्मिता पारकर, सुरेखा शिंदे, हाजी बेगम शेख, कांता गजमल, अनिता मोटे, वंदना हुंडारे, वंदना लांडगे, शुभांगी कोळपकर, सुवर्णा खिल्लारे, मनिषा भाबड, माधुरी सोनार, मिनाज शेख, गिता शिंदे, स्नेहल चव्हाण, संगिता लोहकरे, वनिता भोर, शितल लाड, सविता जाधव, शोभा चौरसिया, पुजा मोहिते, भावना दावडा, रुबिना शेख, कविता कदम, तबस्सुम तांबोली आदि शामिल थी।

संबंधित पोस्ट

पंजाब नैशनल बैंक के संयोजन में “नराकास अध्यक्षों के लिए राजभाषा सम्मेलन सह कार्यशाला” का आयोजन

Aman Samachar

श्रीगांव देवी मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर 11 हजार रूपये की चोरी

Aman Samachar

एन.एस.डी.एल. का मुंबई के बीकेसी में कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन

Aman Samachar

स्काईलाइट्स गेमिंग ने iQOO बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज़ 2021 टूर्नामेंट जीता

Aman Samachar

हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू टोल फ्री व वाट्सअप नंबर बंद

Aman Samachar

आरोग्य कर्मियों , कोरोना मरीजों व उनके रिस्तेदारों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने में जुटी संस्थाएं

Aman Samachar
error: Content is protected !!